scorecardresearch
 
Advertisement

बीदर

बीदर

बीदर

बीदर (Bidar) कर्नाटक का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह बीदर जिले का मुख्यालय भी है, जो महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है. यह शहर अपने स्थापत्य, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कई स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. 

बीदर में देश का दूसरा सबसे बड़ा भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण केंद्र है. आईएएफ स्टेशन बीदर में बीएई हॉक विमान पर लड़ाकू पायलटों के जेट ट्रेनिंग दी जाती है.

बीदर लोकसभा सीट के अंतर्गत 22,36,250 की आबादी आती है जिनमें से करीब 16 लाख वोटर हैं. इनमें 8.39 लाख पुरुष और 7.61 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इस सीट की कुल आबादी का 78.12 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 21.88 फीसदी हिस्सा शहरी आबादी में आता है. साथ ही कुल आबादी का एक चौथाई हिस्सा अनुसूचित जाति वर्ग और 11.17 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति से आती है. बीदर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें भी हैं.

और पढ़ें

बीदर न्यूज़

Advertisement
Advertisement