scorecardresearch
 
Advertisement

असम राइफल्स

असम राइफल्स

असम राइफल्स

असम राइफल्स (Assam Rifles) भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है, जिसकी स्थापना वर्ष 1835 में "काछार लेवी" (Cachar Levy) के रूप में की गई थी. यह बल मुख्यतः भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों की सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और आंतरिक शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. असम राइफल्स का आदर्श वाक्य है - “Friend of the Hill People” यानी “पहाड़ी लोगों का मित्र”.

असम राइफल्स की स्थापना ब्रिटिश शासन के दौरान स्थानीय स्तर पर उग्रवाद, डाकुओं और विदेशी आक्रमणों से सुरक्षा देने हेतु की गई थी. स्वतंत्रता के बाद इस बल को कई बार पुनर्गठित किया गया और इसकी भूमिका को और अधिक व्यापक बनाया गया.

वर्तमान में असम राइफल्स का संचालन गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अधीन होता है, जबकि इसके अधिकारी भारतीय सेना (Indian Army) से प्रतिनियुक्त होते हैं. यह एक अनोखा बल है जिसे गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय दोनों के संयुक्त निगरानी में चलाया जाता है.

और पढ़ें

असम राइफल्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement