scorecardresearch
 
Advertisement

अरविंद श्रीनिवास

अरविंद श्रीनिवास

अरविंद श्रीनिवास

अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas) एक भारतीय मूल के कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्यमी हैं जो Perplexity AI के सह-संस्थापक एवं वर्तमान में सीईओ हैं. उनका सफर चेन्नई से सिलिकॉन वैली तक काफी प्रेरणादायक है.

अरविंद का जन्म 7 जून 1994 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने University of California, Berkeley से कंप्यूटर साइंस में PhD पूरी की, जिसमें उनका फोकस मशीन लर्निंग और AI था. PhD के बाद अरविंद ने ‌OpenAI में AI शोधकर्ता के रूप में काम किया, साथ ही Google और DeepMind जैसे तकनीकी दिग्गजों में इंटर्नशिप की. वर्ष 2022 में, अरविंद ने अन्य सह-संस्थापकों, अंडी कोनविंस्की, डेनिस यारात्स, और जॉनी हो के साथ मिलकर Perplexity AI की नींव रखी.

यह एक AI-संचालित सर्च इंजन है जो उपयोगकर्ताओं को सीधे, विश्वसनीय उत्तर और स्रोत प्रदान करता है. कंपनी ने SoftBank, Nvidia, Jeff Bezos जैसे बड़े निवेशकों से फंडिंग प्राप्त की है, और इसका मूल्यांकन लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 18 अरब डॉलर) तक पहुंच चुका है.

और पढ़ें

अरविंद श्रीनिवास न्यूज़

Advertisement
Advertisement