scorecardresearch
 
Advertisement

अल फलाह यूनिवर्सिटी

अल फलाह यूनिवर्सिटी

अल फलाह यूनिवर्सिटी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) भारत के हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले के धौज गांव में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय है. यह लगभग 70 से 76 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है. यूनिवर्सिटी का मिनिमम उद्देश्य था, अल्पसंख्यक व कमजोर पृष्ठभूमि वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देना. यह संस्थान मूल रूप से 1997 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में स्थापित हुआ था. बाद में, हरियाणा सरकार द्वारा पारित “Haryana Private Universities (Amendment) Act, 2014” के अंतर्गत इस कॉलेज को 2014 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला. इसके बाद इसे University Grants Commission (UGC) से मान्यता प्राप्त हुई.

विश्वविद्यालय को Al‑Falah Charitable Trust द्वारा संचालित किया जाता है, जो दिल्ली के ओखला में स्थित है. वर्तमान में चांसलर के रूप में जावद अहमद सिद्दिकी और उपरोक्त प्रबंधन द्वारा विश्वविद्यालय का संचालन किया जाता है.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, कुलपति (Vice-Chancellor) के रूप में प्रो. (डॉ) भुपिंदर कौर आनंद (Bhupinder Kaur Anand) नियुक्त हैं.

Al-Falah University में मेडिकल साइंसेज, इंजीनियरिंग और तकनीकी, सामाजिक विज्ञान, भाषा-साहित्य आदि अनेक विभाग हैं. विशेष रूप से, मेडिकल कॉलेज 2019 में MBBS के पाठ्यक्रम के साथ शुरू हुआ.

10 नवंबर 2025 को दिल्ली लाल किला वारदात (Delhi Red Fort Blast) में कुछ डॉक्टरों के आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप सामने आए हैं, जो इसी यूनुवर्सिटी से ताल्लुक रखते हैं.ॉ

इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय की लाइसेंसिंग और मान्यता के संबंध में भी प्रश्न उठाए गए हैं, जैसे कि वेबसाइट पर ‘NAAC’ मान्यता को लेकर विवाद.

और पढ़ें

अल फलाह यूनिवर्सिटी न्यूज़

Advertisement
Advertisement