एब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स (Ab de Villiers), जिनका जन्म 17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ, अपने समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्हें उनकी आधुनिक और आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए याद किया जाता है, जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान दिलाई.
डीविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में की, लेकिन अधिकांश समय वे केवल बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे. उन्हें तीन बार ICC ODI Player of the Year चुना गया और 2019 के अंत में उन्हें विज़डेन क्रिकटर ऑफ़ द डिकेड में शामिल किया गया.
एबी डीविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उनका ODI डेब्यू 2005 में और T20 इंटरनेशनल डेब्यू 2006 में हुआ. उन्होंने टेस्ट और ODI दोनों में 8,000 से अधिक रन बनाए और उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनका दोनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक है.
उनकी बल्लेबाजी के अनोखे और क्रांतिकारी शॉट, खासकर विकेटकीपर के पीछे, उन्हें खास बनाते हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनकी आक्रामक शैली ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. उनके नाम ODI में सबसे तेज़ पचास रन (16 गेंदें), सबसे तेज़ शतक (31 गेंदें), और सबसे तेज़ 150 रन (62 गेंदें) का रिकॉर्ड है.
एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को सभी तीन फॉर्मेट में कप्तानी दी. हालांकि, लगातार चोटों के कारण उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. 2017 में उन्होंने सीमित ओवरों के कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया और मई 2018 में उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
जनवरी 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जताई और 2020 T20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना व्यक्त की, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि वह वापसी नहीं करेंगे. अंततः 19 नवंबर 2021 को डी विलियर्स ने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से स्थायी संन्यास की घोषणा की.
एबी डीविलियर्स को उनके अद्भुत करियर के लिए कई पुरस्कार मिले. अक्टूबर 2024 में उन्हें ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, और वह आठवें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बने जो इस सम्मान से नवाजे गए.
अश्विन और एबी डिविलियर्स ने बुमराह को सलाह दी है कि वह अपनी फिटनेस और करियर की लंबी उम्र को ध्यान में रखते हुए व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें और केवल महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में खेलें. दोनों का मानना है कि बुमराह एक “खज़ाना” हैं और उनका अनोखा एक्शन शरीर पर अधिक दबाव डालता है, इसलिए उनकी वर्कलोड मैनेजमेंट रणनीति कठोर होनी चाहिए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा,टीम इंडिया की तरफ से बात करना काफी मुश्किल भरा है.
गुवाहाटी में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, जिससे टीम के आत्मविश्वास और गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठे. एबी डिविलियर्स ने गंभीर को हमेशा भावुक खिलाड़ी बताया और कहा कि अगर यही भावुकता ड्रेसिंग रूम में भी दिखती है, तो यह टीम के लिए चुनौती बन सकती है.
एबी डिविलियर्स ने कहा कि लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनके करियर के आखिरी दौर में बिना वजह आलोचना का निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह समय उन्हें नीचा दिखाने का नहीं, बल्कि उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने का है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो खिलाड़ियों के अंत की ओर बढ़ते करियर पर नकारात्मकता फैलाते हैं.
एबी डिविलियर्स के पांच बेस्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट मेें विराट कोहली का ही नाम शामिल नहीं है. डिविलियर्स और कोहली की दोस्ती जगजाहिर है. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी जीत के बाद कोहली और डिविलियर्स ने जमकर जश्न मनाया था.
आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दावा किया कि जब राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी की तरफ से दिए गए बड़े पद के ऑफर को ठुकरा दिया तो उन्हें हेड कोच के पोजीशन से भी हटा दिया गया होगा. डिविलियर्स ने कहा कि भविष्य में जब उनसे इस बारे में बातचीत होगी तो सच जरूर बाहर आएगा.
क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद भी एबी डिविलियर्स की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि वो भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग में नए रोल में वापसी कर सकते हैं. डिविलियर्स ने साफ किया कि पूरे सीजन की प्रोफेशनल जिम्मेदारी अब उनके लिए संभव नहीं है, लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चाहे तो वो बतौर कोच या मेंटर टीम से जुड़ने को तैयार हैं.