चीन ने पूरी दुनिया को अपना दुश्मन बना लिया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बारूद के ढेर पर बैठकर आग से खेल रहे हैं. डर है कहीं वे चीन के लिए भस्मासुर साबित नहीं हो जाएं. उनका हर कदम भड़काऊ रहता है. पूरी दुनिया को चीन दुश्मन क्यों बना रहा है. खोजखबर में आज इसी की पड़ताल करेंगे.