scorecardresearch
 
Advertisement

India की Lady Bigrade तैयार, नौसेना से वायुसेना तक वीरांगनाओं की धूम!

India की Lady Bigrade तैयार, नौसेना से वायुसेना तक वीरांगनाओं की धूम!

एक वक्त था जब बेटियां घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं, लेकिन आज बेटियां यात्री हवाई जहाज के साथ-साथ जंगी जहाज उड़ा रही हैं. बुलंद हौसलों से आज आसमान छू रहीं हैं. देश संभाल रही हैं, क्या कुछ नहीं कर रही हैं बेटियां. जिस फौज की नौकरी को सबसे जोखिम भरा समझा जाता है, आज बेटियां उसी में शामिल होकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि देश का भी मान बढ़ा रही हैं. 26 जनवरी 1950 को जब पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया था,, तब क्या किसी ने कल्पना की होगी कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि बेटियां परेड की कमान संभालेंगी. जो कभी सपना था वो अब हकीकत है और इस हकीकत पर पूरे हिंद को गर्व है. देखें खास कार्यक्रम, लेडी ब्रिगेड का दम देखो, तेज के इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement