scorecardresearch
 
Advertisement

Richard Branson ने 16 की उम्र में छोड़ी थी पढ़ाई, ऐसे बने 400 से ज्यादा कंपनियों के मालिक

Richard Branson ने 16 की उम्र में छोड़ी थी पढ़ाई, ऐसे बने 400 से ज्यादा कंपनियों के मालिक

दुनिया में तमाम तरह के बिजनेस रोज शुरू होते हैं और रोज बंद भी हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों का जलवा इस कदर बरकरार रहता है कि वो अपने काम से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं रिचर्ड ब्रैनसन. रिचर्ड ब्रैनसन दुनिया के एक मशहूर उद्योगपति हैं, उन्होंने वर्जिन ग्रुप की स्थापना की थी. इस ग्रुप में 400 से ज्यादा कंपनियां हैं. रिचर्ड की सफलता की कहानी काफी प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने 16 साल की उम्र में ही अपना पहला कारोबार शुरु किया था. देखिए ये Video.

Richard Branson is a world-famous industrialist. He founded the Virgin Group, which today controls more than 400 companies in various fields. He launched his first business at the age of 16. In this video, we take you through the inspiring story of Richard Branson.

Advertisement
Advertisement