scorecardresearch
 
Advertisement

आ रहा है महंगे पेट्रोल का ऑप्शन, Nitin Gadkari ने दिया 60-65 रुपये/लीटर तेल का फॉर्मूला

आ रहा है महंगे पेट्रोल का ऑप्शन, Nitin Gadkari ने दिया 60-65 रुपये/लीटर तेल का फॉर्मूला

पेट्रोल अब आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. पेट्रोल चाहे जितने भी तेवर दिखा ले. अब आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. सरकार ने ऐसा फॉर्मूला निकाला है जिससे आपकी गाड़ी में डलने वाले पेट्रोल की कीमतें काबू में रहेंगी. आम जनता को पेट्रोल की कीमतों से राहत देने के लिए अब इथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा, जो पेट्रोल से काफी सस्ता मिलेगा. इससे आपकी गाड़ी पहले जैसे ही चलती रहेगी और आपकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा और पर्यावरण की सेहत भी ठीक रहेगी. यानि सबकुछ ठीक रहा तो पेट्रोल पंप पर अब आपको पेट्रोल डीजल के साथ ही सस्ते दाम वाली एथेनॉल की सुविधा भी मिलने लगेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari on Sunday inaugurated India's first commercial liquified natural gas (LNG) filling station in Nagpur. Gadkari stated that citizens can get some respite from surging petrol prices by utilising alternate fuels such as ethanol, LNG and CNG. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement