पहले चीन के साथ युद्धाभ्यास, अब 140 किलोमीटर तक मार करने वाले मिसाइल का टेस्ट, क्या पाकिस्तान जंग की तैयारी कर रहा है? क्या हिंदुस्तान पर हमला करना चाहता है पाकिस्तान? पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान वैसे भी हर समय सिर्फ इसी फिराक में रहता है कि कैसे भारत को नुकसान पहुंचाए. लेकिन पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश नाकाम कर दी जाती है. देखें इस बार क्या है पाक का प्लान.
First, joint exercises with China, then 140 km missile test, is Pakistan preparing itself for war? Is Pakistan planning to attack India? Pakistan always finds new ways to create trouble in our country every now and then and every time it gets a befitting reply from our Indian soldiers.