scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

KBC: भारत-पाकिस्तान के समझौते पर पूछा गया 7 Cr का सवाल, आपको मालूम है जवाब?

अमिताभ
  • 1/9

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 महिलाओं के नाम रहा है. एक ही सीजन में चार महिलाओं ने एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. ज्ञान के बलबूते सभी ने शानदार खेल दिखाते हुए इस सीजन को इतना सफल बनाया है.

नेहा
  • 2/9

अब इस लिस्ट में तीन महिलाएं तो पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं, हम बात करते हैं डॉक्टर नेहा शाह की जिन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. कोरोना काल में लोगों की मदद करने वालीं नेहा का गेम बेमिसाल रहा.

नेहा
  • 3/9

15 प्रश्नों तक उन्होंने ऐसा आत्मविश्वास दिखाया कि सभी बस देखते रह गए. उन्होंने सभी सवालों का सही जवाब दिया और खुद के लिए करोड़पति कहलवाने का तमगा हासिल किया.

Advertisement
नेहा
  • 4/9

लेकिन सस्पेंस तो तब बढ़ गया जब अमिताभ बच्चन ने उनके साथ सामने सात करोड़ का जैकपॉट प्रश्न रखा. अभी तक कोई भी सात करोड़ रुपये नहीं जीत पाया था, ऐसे में उनसे सभी की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई थीं.

नेहा
  • 5/9

सवाल था- 1972 में इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुई एतिहासिक भारत-पाकिस्तान वार्ता शिमला में किस जगह आयोजित की गई थी?

अमिताभ
  • 6/9

अब कहने को ये मुद्दा काफी चर्चित रहा है और ये समझौता भी कई मौकों पर विवाद का विषय बना है, लेकिन सात करोड़ के प्रेशर ने नेहा को गेम क्विट करने पर मजबूर कर दिया और वे इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं. वैसे इस सवाल का सही जवाब है 'ब्रान्स कोर्ट'.
 

नाजिया नसीम
  • 7/9

वैसे इस सीजन में करोड़पित बनने का सबसे पहले सौभाग्य नाजिया नसीम को मिला था जिन्होंने अपने गेम से सभी को इंप्रेस कर दिया था. खुद को फेमिनिस्ट बताने वालीं नाजिया ने अद्भुत गेम खेला था.
 

मोहिता शर्मा
  • 8/9

इसके बाद आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा ने भी एक करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. सात करोड़ के सवाल पर उन्होंने भी गेम छोड़ दिया था. वे गेम के बाद भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

अनुपा दास
  • 9/9

वहीं नेहा शाह से पहले अनुपा दास ने भी 15 सवालों का सही जवाब देकर खुद को करोड़पति बनाया था. उन्होंने कहा था कि वे जीती हुई रकम से अपनी मां का इलाज करवाएंगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement