scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में सोमवार से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, Kejriwal सरकार का ऐलान, देखें 7 की बात

Delhi में सोमवार से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, Kejriwal सरकार का ऐलान, देखें 7 की बात

राजधानी दिल्ली में सोमवार से साप्ताहिक बाजार फिर से खुल रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मामलों के बढ़ने के चलते कई गतिविधियों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद विभिन्न अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान इसे वापस खोला गया.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, ''सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. ये गरीब लोग हैं. सरकार उनकी रोजी-रोटी को लेकर काफी चिंतित है. हालांकि, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी महत्वपूर्ण है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता करता हूं.'' देखें सात की बात.

Announcing reopening of all weekly markets from Monday, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal advised caution and urged residents to follow Covid-appropriate behaviour. Arvind Kejriwal said, Weekly markets are being opened from Monday. Govt is quite concerned about their livelihoods. However, everyone’s health and lives are also imp. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement