यूपी में जिला पंचायत की सत्ता बदलते ही नाम बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है. अलीगढ़ जिले का नाम 'हरिगढ़' रखने का प्रस्ताव पास हो गया है. इसके साथ ही मैनपुरी का नाम भी मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पास किया गया है. जिला पंचायत की हुई बैठक में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया था. जिसे सर्वसम्मति से पास भी कर दिया गया. अलीगढ़ में इस वक्त पूर्व यूपी सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू की समधन विजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें न्यूज टॉप 10.
A proposal to rename Uttar Pradesh's Aligarh to Harigarh has been cleared by the zila panchayat at a meeting on Monday. In November 2019, Yogi Adityanath had indicated the state government would likely keep up with renaming places across the state. Watch the video for more information.