scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: जानिए, आम जीवन में और धार्मिक कार्यों में सिन्दूर का महत्व

किस्मत कनेक्शन: जानिए, आम जीवन में और धार्मिक कार्यों में सिन्दूर का महत्व

किस्मत कनेक्शन में बात करेंगे कि आम जीवन में और धार्मिक कार्यों में सिन्दूर का क्या महत्व है. सिन्दूर मुख्यतः नारंगी रंग का होता है, महिलाएं इसे सौभाग्य और श्रृंगार के लिए प्रयोग करती हैं. बिना सिन्दूर के विवाह की कल्पना नहीं की जा सकती. इसको मंगल ग्रह से जोड़ते हैं , इसीलिए ये मंगलकारी भी होता है. हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करना और लेपन करना अत्यंत शुभ माना जाता है. हनुमान जी ने एक बार सीता माता से प्रेरित होकर सिन्दूर लगा लिया था. तबसे उन्हें सिन्दूर अर्पित करना शुभ माना जाता है. देवी के पूजन में भी सिन्दूर का विशेष महत्व माना जाता है. साथ ही बताएंगे आपकी राशियों का हाल और आने वाले दिन को भाग्यशाली बनाने के टिप्स.

In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the significance of sindoor(vermilion) in your life and religious events. Also, know what stars have in store for you for March 18 and plan your day accordingly.

Advertisement
Advertisement