एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मूलांक 1 वाले लोग कैसे मान-सम्मान पाएंगे. मूलांक 1 का प्रभाव किसके ऊपर होता है और ज्योतिष में इसका क्या महत्व है. मूलांक 1 सूर्य का अंक है यह बहुत ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. किसी भी चीज की शुरुआत 1 अंक के द्वारा ही होती है किसी भी वस्तु में एक कम या ज्यादा बहुत प्रभाव रखता है. मूलांक 1 के अंदर प्रकाश नेतृत्व राजनीति और प्रशासन के गुण पाए जाते हैं यह अपने आप में प्रकाश का भंडार भी है.
Today in Astro Uncle we will tell you about your numbers in astrology. How can people with number 1 get respect and prosperity and what is its importance in astrology. We will also tell your horoscope and some useful tips, Watch video to know.