इस हफ्ते टेक की दुनिया में क्या-क्या बदला, कौन से स्मार्टफोन्स ब्रांड ने क्या नया प्रोडक्ट लॉन्च किया, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने क्या बनाया कि दुनिया हैरान है. ये सारी जानकारियां सिर्फ यहीं मिलेंगी वो भी सिर्फ एक वीडियो से. ऐसी ही टेक्नोलॉजी की तमाम खबरों को एक जगह जानने के लिए देखें हमारी अन्य वीडियोज. हम इस वीडियो में आप तक उन खबरों को पहुंचाते हैं जो आपके लिए जरुरी है. टेक की बाकी खबरों, स्मार्टफोन रिव्यू, ऑटो की बड़ी खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए गैजेट सेक्शन जरुर आएं. आसान हिंदी और सरल भाषा टेक की सारी खबरों को आपको यहीं मिलेंगी.