YouTube Premium कई देशों में महंगा होने वाला है. गूगल अधिकृत वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सब्सक्राइबर्स से रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. हाल में ही कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर Ad Blockers को बैन करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी कई देशों में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को महंगा कर रहा है.
ऐसे कस्टमर्स जो पहले से YouTube Premium यूज कर रहे हैं. कंपनी ने उन्हें तीन महीने का ग्रेस पीरियड दिया है. इसके बाद उन्हें नया मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा. YouTube Premium में यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं. कंपनी वीडियोज पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के साथ कई दूसरे बेनिफिट्स भी देती है.
इसके अलावा यूजर्स को YouTube Music का भी एक्सेस मिलता है. आप इस प्लेटफॉर्म पर बैकग्राउंड म्यूजिक फीचर भी यूज कर पाएंगे. इसके अलावा आपको बेहतर Full HD वीडियो स्ट्रीमिंग की सर्विस मिलेगी.
ये भी पढ़ें- YouTube से कितनी होती है कमाई? 1000 व्यूज आने पर मिलते हैं इतने रुपये, जानिए डिटेल्स
रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को YouTube की ओर से सात देशों के यूजर्स को YouTube Premium प्राइस हाइक का मैसेज आया. बढ़ी हुई कीमतें 1 नवंबर से लागू हुई हैं. कंपनी ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, चिली, जर्मनी, पोलैंड और तुर्की में अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों में इजाफा का मैसेज भेजा है.
मौजूदा कंज्यूमर्स अगले तीन महीनों तक पुराने प्राइस पर ही सब्सक्रिप्शन यूज कर पाएंगे. हालांकि, नए सब्सक्राइबर्स को बढ़ी हुई कीमतों पर सर्विस मिलेगी. भारत में YouTube Premium की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में YouTube प्रीमियम प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है.
ये भी पढ़ें- YouTube Ads Blocker यूज करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ऐसे यूजर्स को कर रही ब्लॉक
ये कीमत मंथली प्लान की है. हालांकि, ये कीमत ट्रायल पीरियड के दौरान है. इसके बाद यूजर्स को 139 रुपये के मंथली चार्ज पर सर्विस मिलेगी. कंपनी 399 रुपये में तीन महीने का सब्सक्रिप्शन देती है. जबकि एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 1290 रुपये खर्च करने होंगे.
ध्यान रहे कि बहुत से लोग YouTube Ads से छुटकारा पाने के लिए Ad Blockers का इस्तेमाल करते हैं. इससे कंपनी के रेवेन्यू पर असर पड़ता है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी ने Ad Blockers को बैन करना शुरू कर दिया है. कंपनी इस पर लंबे समय से काम कर रही थी.