सर्दियों में हम एयर क्वालिटी और एयर प्यूरीफायर जैसे टर्म्स को खुब पढ़ते सुनते हैं. मगर गर्मी और दूसरे मौसम से जैसे ही हमें साफ हवा मिलती है, एयर क्वालिटी इंडेक्स और एयर प्यूरीफायर हमारे जेहन से गायब हो जाते हैं. 5 जून को World Environment Day है.
इस मौके पर Dyson के Environmental Care, डिजाइन मैनेजर Muzaffar Izamuddin ने घर में फ्रेश एयर बनाए रखने के लिए कई डिटेल्स शेयर की है. दरअसल, हर मौसम में अलग-अलग एयर क्वालिटी होती है.
ऐसे में घर में बेहतर एयर क्वालिटी मेंटेन करने के लिए यूजर्स को अलग अलग स्टेप उठाने होंगे. आइए जानते हैं आप किस तरह से गर्मी में अपने घर की एयर क्वालिटी को मेंटेन कर सकते हैं.
गर्मी के मौसम में बहुत से लोग घर में साफ सफाई करते हैं. चूंकि सर्दी के बाद जब मौसम बदलता है, जो कपड़ों से लेकर घर के एसी तक कई चीजों की सर्विस होती है. यहां तक की गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का भी हमारे ऊपर खराब प्रभाव पड़ता है.
घर में रखे शो प्लांट्स से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड भी गर्मी के मौसम में परेशान बन सकती है. बढ़ती गर्मी और गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का असर तो ओजोन लेयर तक पर पड़ता है.
घर की एयर क्वालिटी को बेहतर करने के लिए हम कई तरह के कदम उठा सकते हैं. इसके लिए हमें सबसे पहले अपने घर में यूज होने वाले कुछ प्रोडक्ट में कटौती करनी होगी. मसलन- आज के वक्त में मोमबत्ती की जरूरत नहीं है. इसलिए हमें बेवजह इसका यूज करने से बचना चाहिए.
साथ ही खाना बनाते वक्त खिड़की और दरवाजे खोल दें, जिससे धुआं बाहर निकल सके. इससे ना सिर्फ घर का धुआं बाहर निकलेगा बल्कि बाहर से ताजी हवा भी अंदर आएगी. प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा तरीका है. बेहतर होगा कि हम HEPA फिल्टर वाला प्यूरीफायर यूज करें, जिससे घर में अच्छा एयर फ्लो मिलता रहेगा.