scorecardresearch
 

आ गए दो न्यू Whoop Band, मिला ECG फीचर और 14 दिन का बैटरी बैकअप, ये है कीमत

अमेरिकी बेस्ड कंपनी Whoop ने अपने दो नए बैंड को लॉन्च कर दिया है, जिनका नाम Whoop 5.0 और Whoop MG हैं. इसमें यूजर्स को मेडिकली प्रूव्ड ECG और 14 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने एक नया फीचर भी जारी किया है, जिसका नाम Healthspan है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Whoop लाया नए फिटनेस बैंड.
Whoop लाया नए फिटनेस बैंड.

Whoop ने हाल ही में दो नए बैंड को अनवील किया है, जिनके नाम Whoop 5.0 और Whoop MG है. अमेरिका बेस्ड हेल्थ टेक ब्रांड Whoop का बैंड दुनियाभर के एथलीट पसंद करते हैं. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, सानिया मिर्जा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो तक इस हेल्थ ट्रैकिंग बैंड को पहनते हैं. 

Advertisement

Whoop ने अपने नए बैंड Whoop 5.0 और Whoop MG में कई नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स को शामिल किया है. इसमें यूजर्स ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ECG का सपोर्ट मिलता है, जो मेडिकली प्रूव्ड हैं. इन बैंड को अमेरिका, UAE और कतर में लॉन्च किया है और दूसरे देशों में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. भारत में Whoop 5.0 जल्द ही लॉन्च होगा. 

ये न्यू बैंड Whoop 4.0 की तुलना में 7 परसेंट तक छोटे और ज्यादा फास्ट हैं.  एक बार फुल चार्जिंग के बाद 14 दिन तक यूज किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: WHOOP ने किया खुलासा, बेहतर नींद और फिटनेस के लिए क्या-क्या करते हैं दुनिया के टॉप प्लेयर्स

Whoop 5.0 और Whoop MG की कीमत 

Whoop के इन दोनों बैंड को तीन एनुअल मेंबरशिप के साथ लॉन्च किया गया है. Whoop One की कीमत 199 अमेरिकी डॉलर है और इसके साथ Whoop 5.0 मिलता है. Whoop Peak की कीमत 239 अमेरिकी डॉलर है और उसमें Whoop 5.0 मिलता है. तीसरा प्लान Whoop Life है, जिसकी कीमत 359 अमेरिकी डॉलर है, जिसके साथ Whoop MG मिलेगा.  

Advertisement

Whoop लेकर आया नया फीचर Healthspan

कंपनी ने इसके साथ एक खास फीचर को भी अनवील किया है, जिसका नाम Healthspan है. इसकी मदद से Whoop उम्र का पता लगाता है. इसकी बैंड की मदद से पहनने वाले की उम्र और उसकी साइकोलॉजिकल एज को कंपेयर करके दिखाता है. 

यह भी पढ़ें: WHOOP 4.0 Review: क्यों इस फिटनेस बैंड को Apple Watch से भी बेहतर मानते हैं एथलीट्स? 

Healthspan देता है खास टिप्स  

Whoop अपने Healthspan फीचर की मदद से यह तक दिखा सकेगा कि यूजर्स अपनी उम्र की तुलना में तेज है या फिर स्लो है. यह फीचर हर सप्ताह अपडेट देगा और यूजर्स को बेहतर करने की टिप्स भी शेयर करेगा. Whoop ने इस फीचर को Buck Institute के साथ पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है. 

अमेरिकी एजेंसी ने ECG फीचर को दिया अप्रूवल 

Whoop Band में मिलने वाले ECG फीचर को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडिमिनस्ट्रेशन  की तरफ से क्लियरेंस मिल चुकी हैं. हालांकि 22 साल से कम उम्र के लोगों के लिए या फिर जो कार्डियक पेसमेकर या अन्य हार्ट इंप्लांट डिवाइस का यूज करते हैं, तो उनके लिए यह डिवाइस नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement