WHOOP 4.0 Review: दुनिया के टॉप एथलीट्स एक खास तरह का फिटनेस बैंड यूज करते हैं. इस बैंड में स्क्रीन नहीं है, लेकिन इसे यूज करने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन फी देना होता है. रोनाल्डो, कोहली से लेकर माइकल फेल्प्स जैसे स्टार एथलीट्स इसे यूज करते हैं. धीरे धीरे ये बैंड पॉपुलर हो रहा है और भारत में भी यूजर्स इसे खरीद रहे हैं. ये फिटनेस बैंड क्यों खास है और कौन से फीचर्स इसे दूसरे फिटनेस बैंड से अलग कैसे बनाते हैं? देखें वीडियो.