scorecardresearch
 

Samsung QEF1 QLED TV लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, फ्री में देख पाएंगे कई चैनल्स

Samsung QEF1 QLED TV Price in India: सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. कंपनी की Samsung QEF1 QLED TV सीरीज में आपको कई स्क्रीन साइज के ऑप्शन मिल जाते हैं. ये टीवी 7 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड के साथ आते हैं. इसमें Samsung TV Plus का फीचर भी मिलता है.

Advertisement
X
Samsung QEF1 QLED TV
Samsung QEF1 QLED TV

Samsung ने अपनी नई QLED TV को लॉन्च कर दिया है, जो AI फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने इस सीरीज को QEF1 नाम दिया है. इसके अलावा ब्रांड ने Crystal Clear 4K UHD TVs को भी रिफ्रेश कर दिया है. ब्रांड की QLED TV में सेफ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी मिलती है. 

Advertisement

ये टीवी अलग-अलग स्क्रीन साइज में मिलते हैं. आप ब्रांड के टीवी को अलग-अलग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Samsung QEF1 QLED और Crystal Clear 4K TV की कीमत और फीचर्स. 

कितनी है कीमत? 

लेटेस्ट Samsung TV को आप ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये टीवी 1 मई से उपलब्ध हैं. Samsung QEF1 QLED TV की कीमत 39,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं UE81 Crystal 4K TV की कीमत 31,490 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A26 5G का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

UE84 Crystal 4K TV की कीमत 32,990 रुपये और UE86 Crystal 4K TV की कीमत 34,490 रुपये है. आप सैमसंग टीवी पर मिल रहे डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे. QLED मॉडल्स को 3,333 रुपये की मंथली EMI पर खरीदा जा सकता है. कंपनी 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रही है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung QEF1 QLED TV को 43-inch, 55-inch, 65-inch और 75-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. 4K QLED पैनल में Q4 AI प्रोसेसर दिया गया है. ये टीवी HDR10+ सपोर्ट, 4K अपस्केलिंग, मोशन Xcelerator, फिल्ममेकर मोड और 50Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: लगभग आधी कीमत पर मिल रहा Samsung का 5G फोन, Amazon पर है ऑफर

कंपनी का दावा है कि उन्होंने ट्रू क्वांटम डॉट LEDs का इस्तेमाल किया है, जिन्में Cadmium नहीं है. इस तरह के LEDs में Cadmium का इस्तेमाल सामान्यतः ब्रांड्स करते हैं, जो नुकसान पहुंचाते हैं. यही वजह है कि ब्रांड अपने टीवी को सेफ बता रहा है. इसमें Samsung Knox सिक्योरिटी मिलती है. 

टीवी 20W के स्पीकर के साथ आता है. इसमें Tizen OS मिलेगा. आप Samsung TV Plus की मदद से फ्री लाइव टीवी चैनल्स को देख सकेंगे. इसके अलावा 7 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड भी आपको मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement