
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है? हम आपके लिए कुछ ऐसे 5G फोन्स के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो एंट्री लेवल सेगमेंट में आते हैं. यानी आप इन स्मार्टफोन्स को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कैटेगरी में आपको तमाम ब्रांड्स के ऑप्शन मिल जाएगा.
आप Samsung, Redmi, Poco और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे यूजर्स और लो-बजट बायर्स के लिए अच्छे ऑप्शन हैं. आइए जानते हैं इस बजट में आपको कौन-कौन से ऑप्शन मिलेंगे.
लिस्ट में सबसे पहला नाम Samsung Galaxy F06 का है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल फरवरी में ही लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से 9199 रुपये में खरीद सकते हैं. Galaxy F06 5G के साथ अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन 4 साल से सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M56 5G भारत में लॉन्च, इसमें है स्लिम बॉडी और दमदार फीचर्स, मिलेगा इतने हजार का डिस्काउंट
Redmi 14C पर भी आप विचार कर सकते हैं. ये स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है. 50 MP के रियर और 8MP के फ्रंट कैमरे वाले इस फोन में 5160mAh की बैटरी मिलती है. इस फोन को भी आप 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर आपको 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
इसके अलावा आप POCO M7 स्मार्टफोन पर भी विचार कर सकते हैं. इसमें भी आपको Redmi 14C 5G वाले ही फीचर्स मिलते हैं. वैसे आपको 10 हजार रुपये के बजट में POCO M6 Plus 5G भी मिल सकता है. ये स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ आता है. आप इन दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio का 199 रुपये का रिचार्ज, मिलेगा डेली 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Motorola में भी आपको 5G फोन्स 10 हजार रुपये से कम बजट में मिल जाते हैं. Motorola G35 इस बजट में आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी, 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं.