scorecardresearch
 

OLX पर अब नए तरीके से हो रही है लोगों से ठगी, जाल में फंसने से ऐसे बचें

OLX पर विज्ञापन डालते ही बायर का मैसेज आया. पेटीएम के जरिए पेमेंट करने के नाम पर 21 हजार रुपये की ठगी हो गई. इससे बचा जा सकता है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Paytm/UPI का सहारा लेकर की जा रही है ठगी.
  • फ्रॉडस्टर्स सामान खरीदने के नाम पर ठग रहे हैं पैसे
  • इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का यूज भी नहीं किया गया.

OLX पर लोगों को साथ फ्रॉड होना आम हो चुका है. हालांकि फ्रॉड करने वाले आए दिन नए तरीका निकाल कर लोगों की ठगी करते हैं. ऐसा एक नया मामला सामने आया है. दिल्ली के रहने वाले रूपेश कुमार के साथ ऐसा ही एक OLX फ्रॉड हुआ और 21,000 रुपये की ठगी हो गई. 

आम तौर पर OLX पर UPI और पेमेंट से जुड़े फ्रॉड होते हैं. ये मामला UPI बेस्ड फ्रॉड का है. दरअसल रूपेश कुमार ने एक वॉशिंग मशीन बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था. इसके तुरंत बाद एक बायर का मैसेज आया कि वो इसे खरीदना चाहता है. 

वॉशिंग मशीन के लिए पेमेंट पेटीएम के जरिए करने को कहा गया. टेस्ट करने के नाम पर उस शख्स ने रूपेश कुमार को 2 रुपये भेजे और इधर से भी 2 रुपये भेजने को कहा. दलील ये दी कि POS से ट्रांस्फर इसी तरह से किया जाता है. 

आपको भरोसे में लेकर किया जाएगा फ्रॉड... 

इसके बाद उसने कहा कि पेटीएम में 6,000 रुपये सेंड करें और और वो भी 6,000 सेंड करेगा. इसके पीछे भी दलील ये दी गई कि POS ट्रांसफर ऐसे ही काम करता है. रूपेश कुमार द्वारा भेजे गए 6,000 रुपये, इसके बाद पेटीएम में उधर से कोई अमाउंट नहीं आया. 

Advertisement

हालांकि इसके बाद भी फ्रॉड ने ये कहा कि ऐसा नहीं होता है और पैसे पेटीएम में रिफ्लेक्ट करेंगे. इसके बाद रूपेश कुमार से उस फ्रॉड ने लगातार हजार हजार रुपये करके लगभग 21 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. दिलचस्प ये है कि अभी भी वो फ्रॉड ये कह रहा है कि पैसे पेटीएम में आ जाएंगे. 

हालांकि इसकी शिकायत रूपेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में कर दी है. आम तौर पर इस तरह के फ्रॉड काफी जटिल होते हैं जिसे ट्रेस कर पाना मुश्किल होता है. क्योंकि UPI से लिंक्ड खाता तीन पत्ती के नाम से था. 


...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है. न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं. 

इस तरह के फ्रॉड OLX पर ऐड डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. रूपेश कुमार को भरोसा था कि बायर जो कह रहा है वो सही है और उसने पैसे भेज कर ये भी झूठे तौर पर साबित कर दिया कि वो फ्रॉड नहीं है. 

Advertisement

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?

--- OLX पर सामान बेचते समय ये ध्यान में रखें कि पैसे कैश में ही लें.
--- अकाउंट में पैसे भेजने को कहा जाए तो आप साफ मना कर दें. क्योंकि हर बार अलग तरह से फ्रॉड किए जाते हैं. 
--- बायर से कॉल पर बात करें, मिलने के लिए पब्लिक प्लेस तय करें और इसके बाद ही किसी तरह का लेन देन करें. 
--- पेमेंट के लिए अगर आपको फोन पर किसी तरह का ओटीपी आए तो उसे किसी के साथ शेयर न करें. 
 

 

Advertisement
Advertisement