scorecardresearch
 

Nothing का CMF ला रहा एक और सस्ता फोन, CMF Phone 2 Pro में मिलेंगे तीन कैमरे

Nothing का सब ब्रांड CMF भारत में 28 अप्रैल को न्यू फोन लॉन्च करने जा रहे हैं. इस दौरान Nothing CMF Phone 2 और Phone 2 Pro लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा ऑडियो प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया जा सकता है. CMF Phone 2 Pro को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
CMF phone 2 Pro
CMF phone 2 Pro

Nothing का सब ब्रांड CMF भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, यह लॉन्चिंग 28 अप्रैल को होगी. इस दौरान कंपनी अपनी CMF Phone 2 Pro को लॉन्च करेगी, जो एक बजट स्मार्टफोन होगा. इस इवेंट के दौरान स्मार्टफोन के अलावा ऑडियो प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर अब तक कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं. आइए जानते हैं. 

ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले Nothing के CMF की तरफ से कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया जा सकता है. लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलेंगे. इसके साथ यह हैंडसेट डुअल टोन फिनिश और CMF का नेक्स्ट और सबसे सस्ता हैंडसेट होगा. 

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

CMF की तैयारी देखते हुए पता चलता है कि ब्रांड अगला हैंडसेट फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च करेगी. टीजर फोटो से तीन लेंस को साफतौर पर देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

50MP का प्राइमरी कैमरा 

CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अंदर प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का होगा, जो  1/1.57-inch के सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है. इसमें 8-megapixel ultra-wide लेंस दिया जा सकता है और तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस होगा. 

Advertisement

CMF Phone 2 Pro का प्रोसेसर 

CMF Phone 2 Pro में प्रोसेसर के रूप में  MediaTek का Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद ब्रांड की तरफ से कंफर्म की चा जुकी है. यह चिपसेट पहले से ही इस सेगमेंट में उपलब्ध है और यह मल्टी टास्किंग और पावर एफिसिएंट है, इससे गेमर्स को भी अच्छी परफोर्मेंस देखने को मिलेगी. 

मिलेगी बेहतर डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट्स 

CMF Phone 2 Pro में बेहतर डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट्स देखने को मिल सकती है. यहां डिस्प्ले साइज का तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स देखने को मिल सकता है. इसमें 1000Hz Touch Sampling Rate मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Nothing का CMF 1 फोन क‍ितना अलग, खरीदना क‍ितना वर्थ? Review में जानें सब

मिलेगा डुअल टोन फिनिश 

CMF Phone 2 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसमें यूजर्स को डुअल टोन फिनिश मिल सकता है. यह तरह का डिजाइन  CMF Phone 1 में भी देखा जा चुका है. CMF Phone 1 की तुलना में अपकमिंग हैंडसेट में कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं और कुछ पर तो कंपनी मुहर भी लगा चुकी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement