Nothing Phone 3 जुलाई में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले ही फोन को लेकर माहौल बनने लगा है. Nothing के CEO Carl Pei का कहना है कि उनका ये फोन ब्रांड का अब तक का सबसे महंगा और फ्लैगशिप फीचर वाला डिवाइस होगा. कंपनी इसमें Glphy फीचर को हटा सकती है और उसकी जगह डॉट मैट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती है.
कंपनी लगातार इस स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी कर रही है. ब्रांड इस फोन को 1 जुलाई को लॉन्च करेगा. एक टीजर में कंपनी ने लिखा, 'Goodbye Glyph Interface', जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी Glyph इंटरफेस को हटा सकती है. इस फोन की कीमत भी लीक हुई है.
वैसे तो Carl Pei ने खुद इस स्मार्टफोन का प्राइस ब्रैकेट रिवील कर दिया था. उन्होंने बताया था कि स्मार्टफोन लगभग 800 यूरो की कीमत पर लॉन्च होगा. लीक्स की मानें, तो Nothing Phone 3 ब्लैक और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है. 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 799 डॉलर (लगभग 68,295 रुपये) हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कितनी होगी Nothing Phone 3 की कीमत? कंपनी के CEO ने किया खुलासा
वहीं स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 899 डॉलर (लगभग 76,839 रुपये) हो सकती है. भारतीय बाजार में फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ब्रांड भारत में अपने फोन्स की कीमत यूरोप के मुकाबले कम रखता है.
Nothing Phone 3 में बड़ा बदलाव डिजाइन के रूप में देखने को मिलेगा. इसमें OnePlus 12 जैसा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है. फोन में 6.77-inch का AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 Nits की होगी.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a, 3a Pro Review: क्या बन पाएंगे बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन्स? देखें Full Review
फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आ सकता है. बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को लेकर ब्रांड ने कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि कंपनी इसे OnePlus 13 के कंपटीशन में पेश कर सकती है.