scorecardresearch
 

Nothing Phone 3 की कीमत और फीचर्स लीक, दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

Nothing Phone 3 Expected Features: यूरोपीय ब्रांड Nothing जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेकर आने वाला है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी का कहना है कि ये उनका फ्लैगशिप फोन होगा, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Advertisement
X
Nothing Phone 3 लीक तस्वीर. (Image credit: Max Jambor/ X)
Nothing Phone 3 लीक तस्वीर. (Image credit: Max Jambor/ X)

Nothing जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. हम बात कर रहे हैं Nothing Phone 3 की, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि ये उनका फ्लैगशिप फोन होगा. फ्लैगशिप फोन होगा, तो फीचर्स भी आपको इसमें टॉप नॉच मिलेंगे. 

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के प्रोसेसर को कन्फर्म कर दिया है. ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी इस फोन को 1 जुलाई में लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत अब तक के किसी नथिंग फोन से ज्यादा होगी. 

मिलेगा दमदार प्रोसेसर 

Nothing के CEO Carl Pei ने इसकी जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर दी है. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ ही ओवर-ईयर ऑडियो कैटेगरी में अपना हेडफोन लॉन्च करेगा. बता दें कि Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर है, जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का सक्सेसर है. 

यह भी पढ़ें: Nothing का बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और चार्जर, ये हैं बेस्ट डील्स

कार्ल ने फोन की कीमत को लेकर पहले ही आइडिया दे दिया था. उन्होंने बताया था कि ये स्मार्टफोन 799 डॉलर (लगभग 68 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. हालांकि, भारत में इस फोन की कीमत कम होगी. कंपनी यूरोप के मुकाबले भारत में अपने फोन्स को कम कीमत पर लॉन्च करती है. 

Advertisement

क्या होगा फोन में खास?

बता दें कि कंपनी ने Nothing Phone 2 को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 799 डॉलर में लॉन्च हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: कितनी होगी Nothing Phone 3 की कीमत? कंपनी के CEO ने किया खुलासा

वहीं हैंडसेट के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर (लगभग 77 हजार रुपये) है. भारत में ये फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. Nothing Phone 3 में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा, जो OIS सपोर्ट करेगा. 

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और पेरिस्कोप लेंस भी मिलेगा. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. कंपनी इस फोन में भी ट्रांसपैरेंट बैक पैनल देगी. हालांकि, इस बार ब्रांड Glyph इंटरफेस को रिमूव कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement