scorecardresearch
 

Microsoft ने पूरे किए 50 साल, नडेला ने AI से बना दिया कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट, देखें वीडियो

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Microsoft CEO Satya Nadella
Microsoft CEO Satya Nadella

Microsoft ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर CEO सत्य नडेला ने AI का इस्तेमाल करते हुए सभी को हैरान कर दिया. नडेला ने AI का यूज करके Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक को फिर से बनाकर दिखाया गया है.  कंपनी की शुरुआत 4 अप्रैल 1975 को हुई थी. 

नडेला ने एक छोटे से वीडियो के जरिए AI के पावर को दिखाया और पुरानी यादों को याद दिलाया. आइए इस प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं. 

Microsoft का पहला प्रोडक्ट अल्टेयर क्या था? 

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर केलिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. इस प्रोडक्ट ने कंपनी के न्यू प्रोडक्ट के लिए नया रास्ता तैयार किया. 

नडेला ने वीडियो में बताया, तकनीक असल में कौशल और संशाधन शीलता का सिंपल संयोजन है. बताते चलें कि इस प्रोडक्ट को तैयार करने में करीब 6 हफ्ते का समय लगा था. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

Advertisement

नडेला ने माइक्रोसटफ्ट  के AI असिस्टेंस copilot का यूज करते हुए इस प्रोडक्ट को रिक्रिएट किया है. यहां उन्होंने एक्युरेसी का ध्यान रखते हुए अल्टेयर बेसिस को बनाया है. 

नडेला का क्या था प्रोम्प्ट 

नडेला का पहला प्रॉम्प्ट था, मेरे पास एक तरह का अल्टेयर है, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. फिर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कोपायलट से एमुलेटर बनाने और एक योजना देने को कहा.  

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

इसके बाद नडेला ने कुछ और कमांड दिए और दिखाया कि कोपायलट उन्हें कितनी तेजी प्रोसेस कर सकता है. इस पूरे प्रोसेस को दोबारा बनाने में Copilot को करीब 10 मिनट का समय लगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement