scorecardresearch
 

Reels देखने के लिए अब नहीं चलानी पड़ेंगी फोन पर उंगलियां, Instagram पर आया कमाल का फीचर Auto Scroll

Instagram Auto Scroll फीचर्स की मदद से बहुत से यूजर्स को फायदा मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से आपके अंगूठे को आराम भी मिल सकता है. दरअसल, इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स के फोन पर Instagram Reels खुद ब खुद बदलती रहेगी. यानी आपको बार-बार Instagram Reels बदलने के लिए स्क्रॉल या स्वाइप नहीं करना होगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
इंस्टा रील्स में आया ऑटो-स्क्रोल फीचर
इंस्टा रील्स में आया ऑटो-स्क्रोल फीचर

Instagram प्लेटफॉर्म पर नया फीचर आ गया है, जो ऑटोमैटिक स्क्रॉल का ऑप्शन देगा. अभी इस फीचर की टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ शुरू हो चुकी है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह फीचर बड़े ही काम का होगा. Meta के सोशल ऐप Thread पर एक यूजर्स ने पोस्ट करके इस फीचर की जानकारी दी है. 

Thread प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने पोस्ट करके बताया कि ये नया फीचर यूजर्स को Auto Scroll के नाम से मिलेगा. हालांकि इसे यूजर्स चाहें तो ऑन या ऑफ कर सकते हैं. सोशल मीडिया ऐप्स की दुनिया में यह फीचर गेम चेंजर साबित हो सकता है. 

अभी टेस्टिंग फेज में है ये फीचर 

Instagram ने इस फीचर का रोलआउट शुरू कर दिया है, जिसके बाद कुछ यूजर्स को टेस्टिंग के रूप में मिला है. आने वाले दिनों में यह फीचर और ज्यादा यूजर्स के पास पहुंचेगा. जानकारी के लिए बता दें कि इसकी मदद से यूजर्स को हैंड्स फ्री ब्राउजर एक्सपीरियंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 5, साथ ही X200 FE भी आया

Auto Scroll से ये होगा फायदा? 

Instagram का लेटेस्ट फीचर Auto Scroll उन लोगों के लिए बहुत ही यूजफुल होगा, जो रील्स को बदलने के लिए बार-बार स्क्रीन पर स्क्रॉल करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7, Flip 7 First Impressions: कैसे हैं सैमसंग के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स? 

Instagram का Auto Scroll कैसे करेगा काम? 

  • Automatic Play: जब यूजर्स के द्वारा इस फीचर को इनेबल करना होगा, जिसका ऑप्शन सेटिंग्स के अंदर मिलेगा. 
  • बार-बार स्वाइप की जरूरत नहीं: Instagram का Auto Scroll का फीचर इनेबल करने के बाद रील्स बिना टच किए और स्वाइप किए बदलती रहेंगी. 
  • पहली रील्स खत्म होने के बाद होगी चेंजः यहां गौर करने वाली बात यह है कि पहली रील्स खत्म होने के बाद ही स्क्रीन पर दूसरी रील्स नजर आएगी. 

Engagement बढ़ाने के लिए नया फीचर 

Meta को उम्मीद है कि Instagram के Auto Scroll फीचर्स की मदद से कंपनी को Engagement बेहतर करने में मदद मिलेगी. बताते चलें कि Instagram Reels एक पॉपुलर प्रोडक्ट है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement