scorecardresearch
 

WhatsApp की राह पर चला Instagram, आ रहा है नया फीचर, ऑफ कर सकेंगे रीड रिपोर्ट

Instagram एक नए फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स मैसेज की रीड रिपोर्ट्स को ऑफ कर पाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने बताया है कि इसके लिए यूजर्स की फीडबैक मांगी है. यह फीचर WhatsApp के रीड रिपोर्ट्स के जैसा फीचर हो सकता है, जो डिफॉल्ट ऑन आता है और यूजर्स उसे ऑफ भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
Instagram में ऑफ कर सकेंगे रीड रिपोर्ट.
Instagram में ऑफ कर सकेंगे रीड रिपोर्ट.

Instagram एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज की रीड रिपोर्ट्स को ऑफ कर सकेंगे. दरअसल, Insta एक नए फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है, जो WhatsApp की तरह मैसेज रीड रिपोर्ट देगा. यहां मैसेज भेजने वाले को पता चल जाता है कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ा है या नहीं. 

दरअसल, इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल्स पर एक पोस्ट करके कहा, कंपनी DM में रीड रिसिप्ट को ऑफ करने के फीचर पर टेस्टिंग कर रही है..

ये भी पढ़ेंः WhatsApp ईमेल वेरिफिकेशन से लेकर मल्टी अकाउंट तक, टॉप अपकमिंग फीचर्स

WhatsApp जैसा है इंस्टाग्राम का अपकमिंग फीचर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम में आने वाला फीचर काफी हद तक वॉट्सऐप के फीचर जैसा हो सकता है. जहां यूजर्स रीड रिसिप्ट को ऑफ कर सकते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप में डबल चेक के साइन वाला एक फीचर है, जो मैसेज डिलिवरी और मैसेज रीड रिपोर्ट देता है, जिसे ऑफ भी किया जा सकता है. 

नए फीचर्स पर यूजर्स से मांगा फीडबैक 

इंस्टाग्राम के इस टेस्टिंग के दौरान Adam Mosseri ने बताया कि इस फीचर के लिए यूजर्स से फीडबैक मांगी है. फीडबैक के बाद कंपनी इस फीचर का जल्द ही अपडेट जारी करेगी. 

Advertisement

इंस्टाग्राम का फीचर कैसे करेगा काम? 

Adam Mosseri ने एक पोस्ट में स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है, जिसमें बताया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा. मैसेज की रीड रिपोर्ट् को बंद करने का ऑप्शन इंस्टाग्राम ऐप के Privacy & Safety के अंदर मिलेगा. हालांकि यह कब तक लॉन्च होगा, उसकी कोई लॉन्च डेट या टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. 

WhatsApp में है मैसेज की रीड रिपोर्ट 

WhatsApp में रीड रिपोर्ट का फीचर है और उसे डिसेबल करने का ऑप्शन मिलता है. दरअसल, वॉट्सऐप में मैसेज सेंड करने के बाद सिंगल ग्रे टिक आता है, जिसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया और डिलिवर होने पर डबल ग्रे टिक आते हैं. इसके बाद जब रिसीवर मैसेज ओपेन करता है और पढ़ता है तो वह ग्रे डबल टिक ब्लू टिक में कंवर्ट हो जाते हैं. यूजर्स चाहें तो इस ऑप्शन को ऑफ भी कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement