scorecardresearch
 

Haier ने भारत में लॉन्च किए दो नए रोबोट वैक्यूम क्लीनर, इतने रुपये है कीमत

Haier ने अपने दो रोबोट वैक्यूम क्लीनर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही वैक्यूम क्लीनर्स को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स आपके लिए साफ-सफाई करेंगे. कंपनी ने इनमें गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया है. साथ ही आप तय कर सकते हैं कि इन्हें किस एरिया में जाना है और किसमें नहीं.

Advertisement
X
Haier ने लॉन्च किए दो नए रोबोट वैक्यूम क्लीनर. (Photo: Haier)
Haier ने लॉन्च किए दो नए रोबोट वैक्यूम क्लीनर. (Photo: Haier)

Haier ने भारतीय बाजार में अपनी नई रोबोट वैक्यूम क्लीनर सीरीज CIVIC X11 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने स्मार्ट होम अप्लायंस को एक्सपैंड करते हुए नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, जो कंपटीटिव प्राइस पर आता है. इस सीरीज में ब्रांड ने दो मॉडल्स- CIVIC X11 और CIVIC X11 Pro को लॉन्च किया है. 

इन डिवाइसेस को घर की साफ-सफाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी रोबोट वैक्यूम क्लीनर के जरिए पेट ओनर्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और बुजुर्गों को टार्गेट कर रही है. आइए जानते हैं इस सीरीज में कंपनी क्या कुछ खास दे रही है और किस कीमत पर ये प्रोडक्ट्स मिलेंगे. 

Haier CIVIC X11 सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल- CIVIC X11 और CIVIC X11 Pro को लॉन्च किया है. नॉन प्रो वेरिएंट की बात करें, तो ये झाड़ू और पोछा का काम करता है. जबकि प्रो वेरिएंट में झाड़ू पोछा के साथ ऑटोमेटिक डस्ट एम्प्टींग का फीचर भी मिलता है. यानी ये मशीन अपना कचरा भी खुद ही खाली कर सकती है. 

क्या हैं इनमें खास?

दोनों ही मॉडल्स में लेजर नेविगेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी वजह से मल्टीपल फ्लोर टाइप पर ये काम कर सकते हैं. इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल आप हार्डवूड, टाइल, मार्बल, कार्पेट और लिनोलियम जैसे फ्लोर की सफाई में कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च की नए Smart TV रेंज, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतने रुपये है कीमत

इसमें एंटी-फॉल, एंटी-कोलिजन जैसे सेंसर मिलते हैं, जो इसके काम को और बेहतर बनाते हैं. दोनों ही मॉडल्स में 2600mAh की बैटरी दी गई है, जो BLDC मोटर को पावर देते हैं. कंपनी की मानें, तो इस मशीन का नॉयस लेवल 65db से कम होगा. ये 20mm तक के ऑब्सटेकल को क्रॉस कर सकता है. इसमें 250ml का डस्टबिन और 300ml का वॉटर टैंक दिया गया है. 

इसे आप Google Voice असिस्टेंट और HaiSmart ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं. यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करके रिस्ट्रिक्टेड एरिया भी तय कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इन दोनों ही मॉडल्स को ग्रेटर नोएडा स्थिति फैसिलिटी में तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Haier India करेगी 1 हजार करोड़ का एडिशनल इनवेस्ट, दुनियाभर में होगा मेड इन इंडिया AC एक्सपोर्ट

कितनी है कीमत? 

Haier CIVIC X11 रोबोट वैक्यूम क्लीनर की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं Haier CIVIC X11 Pro की कीमत 59,999 रुपये है. दोनों ही मॉडल्स एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी के साथ आते हैं. इन्हें आप फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement