Google की तरफ से AI को लेकर अब तक कई फीचर्स को जारी हो चुके हैं, जिसमें से एक Audio Overviews है. यह एक AI Tool है, जो आपकी रिसर्च या स्क्रिप्ट्स को पॉडकास्ट जैसी कंवर्शेसन में कंवर्ट कर सकता है.
Google ने अब इसमें 50 से अधिक और भाषाओं को शामिल कर दिया है, जिसमें हिंदी समेत स्पेनिश, पोर्तुगाल, फ्रेंच, टर्किश, कोरियाई और चीनी भाषा शामिल है.
NotebookLM App ऐप में मौजूद
Audio Overviews का फीचर Google के NotebookLM App ऐप में मौजूद है. ऑडियो ओवरव्यू का फीचर सिर्फ इंग्लिश तक सीमित नहीं रहा है अब इसे दूसरी भाषाओं तक पहुंचा दिया गया है.
आसानी से चेंज कर सकेंगे लैंग्वेज
NotebookLM App की मदद से यूजर्स अपनी रिसर्च को बड़ी ही आसानी से दूसरी भाषाओं में स्विच कर सकेंगे. इसके लिए उनको टॉप राइट कॉर्निर पर सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, उसको सिलेक्ट करने के बाद Output Language का चुनाव करना होगा. इसके बाद यूजर्स को लैंग्वेज की लिस्ट में से अपनी भाषा का चुनाव करना होगा. इसके बाद आप अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में उस टेक्स्ट फॉर्मेट में लिखी गई रिसर्च को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Review: गूगल का 'सस्ता' फोन Google Pixel 9a दिखा पाएगा कितना कमाल?
अभी इस ऐप को बेहतर बनाने का काम जारी
Google ने इसको लेकर कहा कि अभी यह ऐप शुरुआती चरण में है और उसमें पॉसिबल फीचर्स शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें नए फीचर्स को शामिल कर रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेगा. इससे यह प्लेटफॉर्म बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: Google लाया नया फीचर, अब ऑटोमैटिक ब्लर हो जाएंगी अश्लील फोटो
200 देशों तक पहुंचाया जा चुका है
Audio Overviews को बीते साल लॉन्च किया गया था और इसे अब तक 200 से ज्यादा देशों तक पहुंचाया जा चुका है. साथ ही इसमें न्यू रेंज के फीचर्स को शामिल किया चुका है. इतना ही नहीं, Google की तरफ से Gemini AI Chatbot और Google Docs में पहले ही Audio Overviews को शामिल किया जा चुका है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी स्क्रिप्ट को AI Podcasts में कंवर्ट कर सकेंगे.