चिपमेकर Nvidia अपने ऊपर हुए साइबर हमले की जांच कर रहा है. हाल ही में न्यूज आई थी साइबर अटैक की वजह से Nvidia का कारोबार दो दिन तक बंद रहा था. Telegraph की एक रिपोर्ट के अनुसार मैलेशियल नेटवर्क के कारण Nvidia का ईमेल सिस्टम और डेवलपर टूल दो दिन से बंद था.
रिपोर्ट में कहा गया कि ये साफ नहीं है किसी डेटा को डिलीट या चुराया गया हो. अब Nvidia ने इस पर स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि वो इस घटना की जांच कर रहे हैं. हमारी बिजनेस और कमर्शियल एक्टिविटी बिना किसी डिस्टरबेंस के जारी है.
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि हमलोग इस घटना की जांच कर रहे हैं और इसको लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. कंपनी के शेयर्स में दोपहर में गिरावट दर्ज की गई थी. इसका मार्केट कैप लगभग 600 बिलियन डॉलर का है.
आपको बता दें कि Nvidia अमेरिका की सबसे ज्यादा वैल्युएबल चिप बनाने वाली कंपनी है. ये अपने ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) के लिए जानी जाती है. GPU की वजह से वीडियो गेमिंग और एडवांस कंप्यूटर सिमुलेशन का एक्सपीरियंस बढ़ जाता है.
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव की वजह से कंपनियां और दुनियाभर की सरकारें का ध्यान ऑनलाइन अटैक पर है. Nvidia पर साइबर अटैक होने की खबर मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था, हैकर्स इसे भी टारगेट कर रहे हैं. लेकिन, Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार इसका कनेक्शन रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से नहीं है.