Online Hacking Courses की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. कई लोग Ethical Hacking सीखना चाहते हैं. अगर आप भी Ethical Hacking ट्रेनिंग कोर्स फ्री में करना चाहते हैं तो आप यहां पर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
नए साल के साथ आप Ethical Hacking कोर्स सीखना शुरू कर सकते हैं. ये ट्रेनिंग कोर्स आईटी प्रोफेशनल्स के लिए भी काफी काम आएंगे. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Ethical Hacking और हैकिंग में अंतर होता है.
हैकिंग में हैकर्स किसी सिस्टम की वल्नेरिबिलिटी का फायदा उठा कर सिस्टम को हैक करके एक्सेस लेने की कोशिश करते हैं. जबकि एथिकल हैकर्स ऑनर की परमिशन के साथ वल्नेरिबिलिटी को सिस्टम में खोजते हैं ताकि सिक्योरिटी इशू को फिक्स किया जा सके और हैकर्स उसका फायदा ना उठा सके.
हम यहां पर आपको ऑनलाइन हैकिंग कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आप Udemy पर उपलब्ध Ethical-Hacking-Course-for-Beginners-in-Hindi ट्राई कर सकते हैं. इस कोर्स को हिंदी में पढ़ाया जाता है इसलिए हिंदी भाषी के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.
इसमें आपको Ethical Hacking के टेक्निकल स्किल्स के बारे में बताया जाता है. इस कोर्स में हैकिंग को लेकर कई ट्यूटोरियल्स दिए गए हैं. इसके क्रिएटर दर्शन कुमार है और कोर्स को 16 लेक्चर में बांटा गया गया है. आप इसे यहां पर क्लिक करके एक्सेस कर सकते हैं.
इस कोर्स के लिए आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास विंडोज मशीन और Linux Operating System होने चाहिए . इसमें आपको एथिकल हैकिंग के अलावा नेटवर्किंग के बारे में और Hacking with Windows सिखाया जाएगा.