अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने मैसाचुसेट्स स्थित फेडरल कोर्ट में एक केस फाइल किया है. यह केस अमेरिका में एक छोटे मूवी थिएटर चेन के ऊपर किया है, जिसने अपना नाम Apple Cinemas रखा है. iPhone मेकर ने आरोप लगाया है कि यह ट्रेंडमार्क के नियमों का उल्लंघन है.
Apple ने बीते शु्क्रवार को ये केस फाइल किया है. अमेरिका स्थित कंपनी ने आरोप लगाए गए हैं कि सिनेमा थिएटर की चेन ने Apple का नाम यूज किया है. ऐसे में कई लोगों के बीच में नाम को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो रही है, जिसकी वजह से कई लोगों को यह स्टीव जॉब्स वाला Apple कंपनी का सिनेमा थिएटर लगता है.
iPhone मेकर ने कहाः कंपनी की छवि धूमिल हो सकती है
iPhone मेकर Apple कंपनी ने आरोप लगाए हैं कि इससे कंपनी की छवि धूमिल हो सकती है. सिनेमा चेन द्वारा Apple नाम यूज करने से उसकी कंपनी को फायदा होगा. MacBook मेकर ने बताया कि इससे Apple की ब्रांड वैल्यू भी खराब हो सकती है. अब दोनों के बीच में कोर्ट में केस चलेगा.
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Google Pixel 10 का डिजाइन हुआ अनवील, Apple पर साधा निशाना
साल 2013 में Apple Cinemas की हुई थी शुरुआत
यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अमेरिका में Apple Cinemas की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. अमेरिका के नॉर्थ ईस्टर्न एरिया में यह बड़े स्तर पर ऑपरेट भी हो रहा है.
Apple Cinemas एक्सपेंड करने की प्लानिंग
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया था कि Apple Cinemas सैन फ्रांसिस्को में एक्सपेंड करने जा रहा है. ये जानकारी MacRumor की रिपोर्ट से मिली है.
iPhone मेकर Apple द्वारा दाखिल कंप्लेंट में कहा है कि दूसरी कंपनी ने देश भर में 100 सिनेमा थिएटर तक एक्सपेंड करने की प्लानिंग की है. ऐसे में Apple नाम को लेकर लोगों में कंफ्यूजन को देखते हुए, टेक्नोलॉजी कंपनी इस केस को कोर्ट में लेकर आई है.
यह भी पढ़ें: भारत पर लगा ट्रंप का टैरिफ, तो Apple को होगा 9600 करोड़ का नुकसान
कई बार बातचीत करने की कोशिश रही नाकाम
Apple Cinemas की वेबसाइट के मुताबिक, इस चेन के तहत करीब 14 सिनेमा थिएटर ऑपरेट हो रहे हैं. टेक कंपनी ने बताया कि उसने कई बार सिनेमा थिएटर चेन के साथ इस समस्या को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन वह इसे नजर अंदाज करती रही. US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस की वॉर्निंग समेत उन्होंने कई कंप्लेंट्स Apple सिनेमा थिएटर्स को भेजीं. इन सबके बावजूद उन्होंने इस नाम का यूज करना बंद नहीं किया.