scorecardresearch
 

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन होने वाला है 500 रुपये तक महंगा लेकिन अभी सस्ते में लेने का मौका

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जल्द महंगा होने जा रहा है. इसकी घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी है. Prime मेंबरशिप लेना 13 दिसंबर से महंगा हो जाएगा. 

Advertisement
X
Amazon Prime
Amazon Prime
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जल्द महंगा होने वाला है
  • ये 13 दिसंबर से महंगा हो जाएगा

अगर आप Amazon Prime सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं तो आपको जल्द इसे ले लेना चाहिए. Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जल्द महंगा होने जा रहा है. इसकी घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी है. Prime मेंबरशिप लेना 13 दिसंबर से महंगा हो जाएगा. 

प्राइस चेंज Amazon Prime के मंथली, ईयरली और क्वार्टली को अफैक्ट करेगा. Amazon ने प्राइस चेंज को सपोर्ट पेज के जरिए कन्फर्म कर दिया है. 

नई प्राइस लिस्ट के अनुसार सालभर का प्राइम मेंबरशिप 500 रुपये महंगा हो जाएगा. इसका मतलब सालभर का प्राइम मेंबरशिप वाला प्लान जिसकी कीमत 999 रुपये है वो 13 दिसंबर से 1499 रुपये का हो जाएगा. 

क्वार्टली मेंबरशिप प्लान जिसकी कीमत अभी 329 रुपये है उसकी कीमत 459 रुपये हो जाएगी. मंथली प्लान को भी महंगा किया जा रहा है. अभी इसकी कीमत 129 रुपये लेकिन सब्सक्रिप्शन महंगा होने के बाद इसकी कीमत 179 रुपये हो जाएगी. 

आपको बता दें कि पहले से Prime मेंबरशिप ले चुके यूजर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे. हालांकि, प्राइम मेंबरशिप खत्म होने के बाद उन्हें नई कीमत पर ही सब्सक्रिप्शन लेना होगा. Amazon Prime ने इसके बारे में अपनी वेबसाइट पर मेंशन भी किया है. 

Advertisement

Prime मेंबरशिप की कीमत बढ़ने के बावजूद Youth मेंबरशिप प्लान की कीमत को कम किया जा रहा है. ये प्लान 18 साल से 24 साल के बीच के युवाओं के लिए होता है. इसकी कीमत 749 रुपये से घटकर 499 रुपये हो जाएगी. 

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर से महंगा होगा. इससे महंगाई से बचने के लिए आप अभी मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन को ले सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement