scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इस एक फोन की कीमत में आ जाएंगे 3 प्राइवेट जेट, खासियत जान कर होंगे हैरान

दुनिया का सबसे महंगा फोन
  • 1/7

दुनिया का सबसे महंगा फोन 

कई लोगों को महंगे स्मार्टफोन को शौक होता है, जिसकी वजह से वह iPhone 17 Pro Max और Samsung Galaxy Fold जैसे स्मार्टफोन खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में सबसे महंगा फोन भी है, जिसकी कीमत में 3 प्राइवेट जेट तक आ जाते हैं. (Photo: AI Generated)

लगे हैं पिंक डायमंड और गोल्ड
  • 2/7

लगे हैं पिंक डायमंड और गोल्ड 

आज आपको एक ऐसे मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर दावा किया जा चुका है कि वह दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसमें पिंक डायमंड, गोल्ड आदि का यूज किया है. (Photo:Pixabay)

iPhone का मॉडिफाइड वर्जन
  • 3/7

iPhone का मॉडिफाइड वर्जन 

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition वेरिएंट की कीमत 48.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 430 करोड़ रुपये ) है. Vertu पोर्टल ने इसे दुनिया का सबसे महंगा फोन बताया है. यह iPhone 6 का मॉडिफाइड वर्जन है. (Photo:Pixabay)

Advertisement
एक फोन की कीमत प्राइवेट जेट से ज्यादा
  • 4/7

एक फोन की कीमत प्राइवेट जेट से ज्यादा 

फाल्कॉन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड एडिशन वेरिएंट की कीमत में कई प्राइवेट जेट खरीद सकते हैं. एक प्राइवेट जेट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये से 140 करोड़ रुपये होती है. (Photo:Pixabay)

430 करोड़ में तीन जेट 
  • 5/7

430 करोड़ में तीन जेट 

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition वेरिएंट की कीमत 48.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 430 करोड़ रुपये ) है. इस कीमत में करीब 3 प्राइवेट जेट खरीदे जा सकेंगे. ये कीमत एवीबायर्स नाम के पोर्टल से ली है, जो इंटरनेशनल मार्केट में प्राइवेट जेट सेल करती है.  (Photo:Pixabay)

दिया है पिंक डायमंड और गोल्ड 
  • 6/7

दिया है पिंक डायमंड और गोल्ड 

वर्चु पोर्टल के मुताबिक, दुनिया के सबसे महंगे फोन में 24 कैरेट गोल्ड और पिंक डायमंड का यूज किया है. फाल्कॉन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड एडिशन को तैयार करने में 10 सप्ताह का समय लगा है. इसमें एक-एक करके हाथों से डायमंड और गोल्ड लगाया गया है. (Photo:Pixabay)

iPhone 6 में कई खास फीचर 
  • 7/7

iPhone 6 में कई खास फीचर 

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition के डिस्प्ले और हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं है. इसमें 4.7-inch Retina HD डिस्प्ले मिलता है. इसमें Apple A8 चिपसेट 16GB से 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. सिंगल रियर 8-megapixel का कैमरा और 1.2-megapixel का कैमरा दिया है.

Advertisement
Advertisement