scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

GST कट और फ्लिपकार्ट-ऐमेजॉन सेल, ये है AC खरीदने का सही समय, कीमत 21 हजार से शुरू

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर सेल 
  • 1/7

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर सेल 

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर साल की बड़ी सेल जारी हैं. इन सेल्स के साथ स्मार्टफोन, इयरबड्स ही नहीं एयर कंडिशनर (AC) भी सस्ते दाम में मिल रहे हैं. यहां विंडो, स्प्लिट और पोर्टेबल AC के ऑप्शन मौजूद हैं. 

जीएसटी कट से फायदा  
  • 2/7

जीएसटी कट से फायदा  

GST कट से कस्टमर्स को अच्छी सेविंग करने का मौका मिलेगा. पहले AC पर 28 परसेंट की GST लगती थी, जो अब घटकर 18 परसेंट पर आ गई है. साथ ही बैंक ऑफर्स का फायदा मिलेगा, जिससे काफी सेविंग की जा सकती है. (Photo: Getty Image)

सस्ते में मिलेगा AC
  • 3/7

सस्ते में मिलेगा AC

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल के दौरान AC को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 21 हजार रुपये में AC लिस्टेड है. यहां और भी कई AC लिस्टेड हैं, जो अलग-अलग कैपिसीटी और प्राइस सेगमेंट में आते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
बैंक ऑफर्स से भी सेविंग 
  • 4/7

बैंक ऑफर्स से सेविंग 

21 हजार रुपये के AC पर कार्ड आदि का यूज करके आप उसे 20 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. हालांकि आपके पास एलिजिबल कार्ड होना चाहिए. (Photo: Getty Image)

फ्लिपकार्ट पर ऑफर
  • 5/7

फ्लिपकार्ट पर ऑफर 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर MarQ by Flipkart 2025 1 Ton नाम का AC लिस्टेड है. 3 स्टार Split AC की कीमत 21,990 रुपये है. कंपनी इसके साथ वारंटी भी दे रही है. (Photo: AI Generated)

ऐमेजॉन पर भी ऑफर 
  • 6/7

ऐमेजॉन पर भी ऑफर 

ऐमेजॉन पर भी सस्ते AC खरीदने का मौका मिल रहा है. यहां 22 हजार रुपये की कीमत में Cruise 1 Ton AC लिस्टेड है. यह एक 3 Star रेटिंग वाला इनवर्टर स्प्लिट AC है. (Photo: Getty )

कैसे चुनें AC का सही साइज? 
  • 7/7

कैसे चुनें AC का सही साइज? 

AC खरीदते समय सही कैपिसिटी का चुनाव करें. अगर 120 स्क्वेयर फीट का रूम है तो 1 Ton AC खरीदना चाहिए. वहीं 120–180 स्क्वेयर फीट के रूम के लिए 1.5 Ton AC खरीदना चाहिए. वहीं, 180–250  स्क्वेयर फीट रूम के लिए 2 Ton AC खरीदना चाहिए. (Photo: Getty Image)

Advertisement
Advertisement