scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

नया साल शुरू और WhatsApp ने बंद किया सपोर्ट, इन यूजर्स को लगेगा झटका

WhatsApp का बड़ा यूजरबेस
  • 1/8

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हैं. भारत में इसके 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.  Meta पहले ही बता चुका है कि चुनिंदा फोन्स से सपोर्ट रिमूव होगा. (Photo: Getty)

1 जनवरी से बंद हुआ सपोर्ट
  • 2/8

1 जनवरी के साथ WhatsApp ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैंडसेट पर से सपोर्ट रिमूव कर दिया है. (Photo: Getty)

इस वर्जन से हटाया सपोर्ट
  • 3/8

WhatsApp का यह सपोर्ट Android Kitkat से रिमूव किया है, जिसे करीब 10 साल पहले लॉन्च किया था. (Photo: Getty)

Advertisement
आगे क्या होगा?
  • 4/8

आपके हैंडसेट में Android KitKat है, तो ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत है. नहीं तो आपको WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा. (Photo: Getty)

सपोर्ट बंद होने का मतलब?
  • 5/8

WhatsApp मैसेजिंग ऐप की तरफ से मोबाइल पर सपोर्ट बंद होने की मतलब है कि अप आप लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा. सिक्टोरिटी भी प्रभावित होगी. (Photo: Getty)

क्या है कंपनी का कहना?
  • 6/8

Meta आने वाले दिनों में कुछ लेटेस्ट AI फीचर्स को देने का प्लान बना रहा है, जिसमें पुराने हैंडसेट का हार्डवेयर उन्हें सपोर्ट नहीं करता. ऐसे में कंपनी ने यह फैसला लिया है. (Photo: Getty)

Samsung के ये फोन
  • 7/8

Meta की इस लिस्ट में Samsung Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini के नाम शामिल हैं. इस लिस्टे में Motorola के Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014 नाम शामिल हैं. (Photo: Getty)

ये भी डिवाइस शामिल
  • 8/8

इस लिस्ट में HTC One X, One X+, Desire 500, Desire 601, LG Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, LG L90 और Sony के Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V जैसे नाम शामिल हैं. (Photo: Getty)

Advertisement
Advertisement