scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

पॉल्यूशन के टाइम पर घर में जरूर रखें नेबुलाइजर, 299 रुपये से शुरू है कीमत

सर्दियों में बड़े काम का Nebulizer
  • 1/7

सर्दियों में बड़े काम का Nebulizer

नेबुलाइजर सर्दियों में बड़े काम का प्रोडक्ट है. सर्दियों में बीमारी होने के बाद कई डॉक्टर नेबुलाइजर से दवा लेने की सलाह देते हैं. दरअसल, नेबुलाइजर लिक्विड मेडिसन को मिस्ट फॉर्मेट में बदलने का काम करता है. इसके बाद वह मेडिसन ज्यादा राहत देने का काम करती है. (Photo: AI Generated)

सर्दियों में बड़े काम काम
  • 2/7

कितनी है कीमत ? 

मेडिकल स्टोर पर आपको नेबुलाइजर आमतौर पर 800 रुपये से 1 हजार रुपये तक का मिलेगा. लेकिन आज हम आपको सस्ते नेबुलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं. इनकी कीमत 299 रुपये से शुरू होती है. (Photo: AI Generated)

पोर्टेबल है प्रोडक्ट 
  • 3/7

पोर्टेबल है प्रोडक्ट 

ऐमेजॉन इंडिया पर एक पोर्टेबल नेबुलाइजर मौजूद है. इसका नाम Piara Portable Mesh Nebulizer है. इसकी कीमत 299 रुपये है. यह चार्जिंग फीचर के साथ आता है, जिसके बाद आप इसे घर में या फिर घर के बाहर यूज कर सकते हैं. इसे किसी भी मोबाइल चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
पोर्टेबल के साथ प्रीमियम फील
  • 4/7

पोर्टेबल के साथ प्रीमियम फील 

ACCUTRUST Portable Mesh Nebulizer पोर्टेबल होने के साथ प्रीमियम फील भी देता है. इसकी कीमत 399 रुपये है. इसे ऑन और ऑफ करने के लिए सिंगल बटन मिलता है. इसे USB केबल की मदद से चार्ज किया जा सकता है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह मेडिकल ग्रेड मैटेरियल से तैयार किया है. (Photo: Amazon.in)

तार वाले नेबुलाइजर की कीमत
  • 5/7

तार वाले नेबुलाइजर की कीमत 

पोर्टेबल  नेबुलाइजर की जगह पर आप तार वाला नेबुलाइजर भी खरीद सकते हैं. वायर वाले नेबुलाइजर उन लोगों के लिए ज्यादा यूजफुल है, जो दिन में कई बार नेबुलाइजर का यूज करते हैं. इसमें रिचार्जेबल बैटरी नहीं होती है. 899 रुपये में Control D नाम का नेबुलाइजर आता है. इसको बच्चे समेत सभी लोग यूज कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

ये भी नेबुलाइजर है खास 
  • 6/7

ये भी नेबुलाइजर है खास 

फ्लिपकार्ट पर OMRON NE-C106 Compressor Nebulizer मौजूद है, जिसकी कीमत 1,199 रुपये है. यह एक मिनट में 0.109ml का एयरफ्लो करता है. इसपर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जो इसकी कीमत और कम करने में मदद कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in) 

कैसे खरीदें एक अच्छा नेबुलाइजर ? 
  • 7/7

कैसे खरीदें एक अच्छा नेबुलाइजर ? 

मार्केट में नेबुलाइजर के ढेरों ऑप्शन हैं. ऐसे में कई लोग कंफ्यूजन हो जाते हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कि एक अच्छा नेबुलाइजर कैसे खरीदें. इसके लिए अपनी लाइफस्टाइल मेडिकल जरूरत और पेशेंट की उम्र देखनी चाहिए.(Photo: AI Generated)

Advertisement
Advertisement