scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

गर्म हवा देने वाला 'AC' या रूम हीटर? किसको खरीदने में समझदारी

रूम हीटर कई लोग करते हैं यूज 
  • 1/7

रूम हीटर कई लोग करते हैं यूज 

आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है. कई लोग अपने घर या कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर आदि का यूज करते हैं. मार्केट में ढेरों तरह के हीटर भी मौजूद हैं. (Photo: AI Generated)

ये हैं हीट जनरेशन डिवाइस 
  • 2/7

ये हैं हीट जनरेशन डिवाइस 

आज आपको दो ऐसे हीट जनरेशन डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर या कमरे को गर्म रखने के काम आते हैं. यहां आज आपको रूम हीटर और गर्म हवा देने वाला वॉल हैंग हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में Split AC जैसा लगेगा.  (Photo: Amazon.in)

दोनों ही प्रोडक्ट की अलग खूबियां 
  • 3/7

दोनों ही प्रोडक्ट की अलग खूबियां 

दोनों ही प्रोडक्ट का काम करने का तरीका अलग है. दोनों की कीमत और इंस्टॉलेशन भी अलग-अलग है. यहां तक की सेफ्टी के मद्देनजर भी दोनों हीटर अलग-अलग हैं. आइए दोनों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
रूम हीटर क्या होता है? 
  • 4/7

रूम हीटर क्या होता है? 

रूम हीटर के अंदर ट्यूबलर हीटिंग एलिमेंट लगा होता है. गर्म होने पर ये दूरी तक गर्माहट देती हैं. इसे लोग घर में यूज करते हैं. कई बार इस तरह के हीटर खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. हालांकि ब्लोअर हीटर अलग होते हैं, जो बाहर तरफ गर्म हवा फेंकते हैं. इसमें हीटिंग एलिमेंट को अंदर की तरफ लगाया जाता है, जिसे सेफ माना जाता है. (Photo: Amazon.in)

कितने सुरक्षित? 
  • 5/7

कितने सुरक्षित? 

रूम हीटर को सस्ता और अच्छा ऑप्शन तो माना जा सकता है, लेकिन यह कोई सुरक्षित ऑप्शन नहीं है. मार्केट में ये आपको 600 रुपये या 700 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएंगे.  (Photo: AI Generated)

गर्म हवा देने वाला AC बेहतर 
  • 6/7

गर्म हवा देने वाला AC बेहतर 

मार्केट में दीवार पर टांगने वाला AC भी आता है. इसे घर के किसी भी कोने में टांगा जा सकता है. ऐमेजॉन पर ये Drimstone नाम से मौजूद हैं. यह बिना किसी शोर शराबे के काम करता है. घर के लिए भी यह एक बेस्ट ऑप्शन हैं.(Photo: AI Generated)

वॉल हैंग हीटर की कीमत 
  • 7/7

वॉल हैंग हीटर की कीमत 

Drimstone नाम का इनडोर वॉल हीटर की कीमत 3309 रुपये है. इसका लुक एयर कंडिशनर के समान है. इसमें डिजिटल कंट्रोल्स बटन भी मिलती है. ये ऐमेजॉन पर लिस्टेड है. (Photo: Amazon.in)
 

Advertisement
Advertisement