scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

साइबर ठगों का नया पैंतरा, 10 हजार के बदले दिए 15000, होश उड़ा देगी ठगी की ये घटना

साइबर ठगी का नया केस  
  • 1/7

साइबर ठगी का नया केस  

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने शुरुआत में विक्टिम का भरोसा जीतने के लिए 15 हजार रुपये तक का रिटर्न तक सौंप दिया. इसके बाद साइबर ठगी की गिरफ्त में शख्स आ गया. (Photo: unsplash.com)
 

सबसे पहले आया एक अनजान मैसेज 
  • 2/7

सबसे पहले आया एक अनजान मैसेज 

साइबर ठगी की शुरुआत एक मैसेज होती है. चंडीगढ़ में रहने वाले शख्स के पास एक अनजान नंबर से मैसेज आता है. मैसेज में ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटी कमाई का वादा किया जाता है. (Photo: AI Generated)

डेली 5 हजार की कमाई का फेक वादा  
  • 3/7

डेली 5 हजार की कमाई का फेक वादा  

विक्टिम से साइबर ठगों ने वादा किया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग की मदद से डेली 3 हजार रुपये 5 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इसके बाद विक्टिम ने शुरुआत में एक रकम इनवेस्टमेंट कर दी. (Photo: AI Generated)

Advertisement
पहले लगाए इतने रुपये  
  • 4/7

पहले लगाए इतने रुपये  

विक्टिम ने शुरुआती तौर पर 10,999 रुपये की इनवेस्टमेंट की, जिसके बाद विक्टिम को 15 हजार रुपये का रिटर्न मिला. इसके बाद विक्टिम को यकीन हो गया है कि ये काम ठीक है. (Photo: AI Generated)

अलग-अलग बैंक खातों में भेजे रुपये 
  • 5/7

अलग-अलग बैंक खातों में भेजे रुपये 

इसके बाद विक्टिम ने फेक ऑनलाइन ट्रेडिंगम में अलग -अलग रकम लगानी शुरू की. विक्टिम को अलग-अलग बैंक अकाउंट डिटेल्स दी गईं, जिसमें विक्टिम ने मोटी रकम इनवेस्टमेंट कर दी.(Photo: AI Generated)

कब हुआ साइबर ठगी का खुलासा 
  • 6/7

कब हुआ साइबर ठगी का खुलासा 

इसके बाद विक्टिम ने जब अपनी रकम को निकालना चाहा तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. इसके बाद विक्टिम से 2.44 लाख रुपये एक्स्ट्रा की डिमांड की गई. इसके बाद विक्टिम को लगा ये रकम देकर वह मोटी कमाई उठा सकता है.(Photo: AI Generated)

पुलिस के पास दर्ज कराई कंप्लेंट 
  • 7/7

पुलिस के पास दर्ज कराई कंप्लेंट 

विक्टिम को उसके बाद भी रकम नहीं मिली. इसके बाद उसे पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और कंप्लेंट दर्ज कराई. (Photo: unsplash.com)

Advertisement
Advertisement