scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone की बंपर डिमांड से Apple मालामाल, हुई अब तक की रिकॉर्ड कमाई

Apple
  • 1/7

Apple ने हालिया तिमाही में 143.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया है. पिछले साल के मुकाबले ये रेवेन्यू 15.68 परसेंट ज्यादा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 42.1 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 15.97 परसेंट ज्यादा है. (Photo: ITG)

Apple
  • 2/7

वहीं प्रति शेयर एक क्वार्टर में कंपनी की कमाई 2.84 डॉलर तक पहुंच गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 19 परसेंट ज्यादा है. ये कंपनी की ऑल टाइम रिकॉर्ड कमाई है. (Photo: ITG)

Apple
  • 3/7

अर्निंग्स कॉल में ऐपल CEO टिम कुक ने बताया कि कंपनी ने अमेरिका, यूरोप और जापान समेत एशिया पैसिफिक में रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है. सभी बड़े मार्केट में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ हासिल की है. (Photo: ITG)

Advertisement
Apple
  • 4/7

उन्होंने बताया कि इमर्जिंग मार्केट में ऐपल के ग्रोथ का सिलसिला जारी रहेगा. इसमें भारत भी शामिल है जहां कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में हुई है. (Photo: ITG)

Apple
  • 5/7

ऐपल ने हाल में ही भारत में अपना 5वां स्टोर ओपन किया है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में नोएडा में अपना 5वां स्टोर खोला है. टिम कुक ने बताया कि वो मुंबई में एक और स्टोर खोलने पर विचार कर रहे हैं. (Photo: ITG)

Apple
  • 6/7

कंपनी का प्रोडक्ट रेवेन्यू 113.7 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 16 परसेंट ज्यादा है. ये ऐपल का ऑल टाइम रिकॉर्ड रेवेन्यू है. कंपनी के एक्टिव डिवाइसेस की संख्या भी ऑल टाइम हाई है. (Photo: ITG)

Apple
  • 7/7

iPhone 17 और दूसरे मॉडल्स की बंपर डिमांड की वजह से कंपनी की कमाई बढ़ी है. iPhone का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 23 परसेंट बढ़कर 85.3 परसेंट पर पहुंच गया है. 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की बंपर कमाई हुई है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement