scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की रिपब्लिक डे सेल शुरू, फोन, टीवी, वॉच सभी पर डिस्काउंट, यहां देखें

Redmi 9i
  • 1/6

Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 20 जनवरी को हुई है और ये 24 जनवरी तक जारी रहेगी. ग्राहक ऑफर्स का लाभ फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन की वेबसाइट से भी ले सकते हैं. सेल के दौरान Redmi Note 9 सीरीज, Redmi 9 Prime और Redmi 9i जैसे फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहक टीवी मॉडल्स और स्मार्ट वियरेबल्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान एक्सिस बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.

Redmi 9 Prime
  • 2/6

सेल में  Redmi 9i के 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,299 रुपये की जगह 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह Redmi 9 Prime के 4GB + 64GB वेरिएंट की बक्री 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में की जा रही है.

Redmi Note 9
  • 3/6

Redmi Note 9 सीरीज की बात करें तो Redmi Note 9 का 6GB + 128GB वेरिएंट 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Redmi Note 9 Pro का 4GB + 128GB वेरिएंट 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी यहां 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

 

Advertisement
Redmi Note 9 Pro Max
  • 4/6

Xiaomi की रिपब्लिक डे सेल में  Redmi Note 9 Pro Max के 6GB+128GB बिक्री 18,499 रुपये की जगह 17,499 रुपये में हो रही है. इन फोन्स के साथ एक्सचेंज पर एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Mi LED TV 4A Pro
  • 5/6

यहां सेल में Mi LED Smart TVs पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. सेल में Mi LED TV 4A Pro (43-इंच) की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में की जा रही है.  Mi LED TV 4A Pro (32-इंच) 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Mi LED TV 4X (50-इंच) और  Mi LED TV 4X (55-इंच)  1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद क्रमश: 33,999 रुपये और 38,999 रुपये में उपलब्ध हैं.

Mi Watch Revolve
  • 6/6

वियरेबल्स की बात करें तो  Mi Smart Band 4 पर 400 रुपये की छूट दी जा रही है और इसे 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह  Mi Watch Revolve 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मौजूद है. इसे सेल के दौरान 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह  Redmi Smart Band को 1,599 रुपये की जगह 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement