scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

3,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्ट वॉच, हार्ट रेट ट्रैकिंग से लेकर ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर भी

budget smart watch
  • 1/7

आज से कुछ साल पहले तक स्मार्ट वॉच खरीदना महंगा होता था. लेकिन अब मार्केट में स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड की रेस ज्यादा है और कंपनियां सस्ते में स्मार्ट वॉच भी लॉन्च कर रही हैं.

budget smart watch
  • 2/7

हालांकि अभी भी ऐपल या सैमसंग से लेकर दूसरी बड़ी कंपनियां महंगे स्मार्ट वॉच ही लॉन्च करती हैं, लेकिन इनके अलावा भी दूसरी कंपनियां सस्ते में अच्छा स्मार्ट वॉच लेकर आई हैं. हम आपको लगभग 3,000 रुपये के बजट में कुछ ऐसे ही स्मार्ट वॉच के बारे में बताते हैं. 

Realme Watch
  • 3/7

Realme Watch - इस स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स से ऑफर के साथ लगभग 3000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें कई खासियतें हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें Oxygen लेवल मॉनिटर मिलता है जो महंगे स्मार्ट वॉच में मिलता है. इसके अलावा हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस मोड से लेकर कई फीचर्स से लैस है. 

Advertisement
Amazfit neo
  • 4/7

Amazfit Neo Smart Watch: स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड के लिए ये कंपनी जानी जाती है. वैस तो इस कंपनी के कई स्मार्ट वॉच 3000 रुपये के रेंज के हैं, लेकिन ये मॉडल नया है. ये रेट्रो डिजाइन वाला है और इसकी बैटरी बैकअप 28 दिन तक की मिल सकती है. ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले है, लेकिन स्मार्ट वॉच वाले हर फीचर्स हैं. वॉटर फ्रूफ है, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, हार्ट रेट मॉनिटर है, स्लीप मॉनिटर है और फोन से कनेक्ट करके मैसेज और ईमेल देख सकते हैं. 

Smart watch
  • 5/7

Noise colorfit Pro - इस स्मार्ट वॉच का डिजाइन ऐपल वॉच से इंस्पायर्ड है. इसमें 1.3 इंच की कलर डिस्प्ले है और ये फुल टच स्क्रीन है. इसमें फिटनेस के कई मोड्स मिलते हैं. इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम भी है जो रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर करता है. कंपनी का दावा है कि ये 10 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इस स्मार्ट वॉच को 3,000 रुपये तक में खरीद सकते हैं. 

Gionee Smart life
  • 6/7

Gionee Smart life - इस स्मार्ट वॉच को भी आप 3,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें कैलोरी मीटर, हार्ट रेट मॉनिटर और टच स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये वॉटर प्रूफ भी है और इसमें फिटनेस से जुड़े कई मोड्स दिए गए हैं. इस वॉच का डायल स्टेनलेस स्टील का बना है.  

Amazfit Bip
  • 7/7

Amazfit Bip - इस सेग्मेंट में ये बेहतरीन स्मार्ट वॉच में से एक है. इस स्मार्ट वॉच को सिंगल चार्ज करके एक महीने तक चला सकेंगे. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है, वॉटर रेजिस्टेंट है और फोन के नोटिफिकेशन्स दिखेंगे. ये वॉच टच स्क्रीन है और इसमें भी हार्ट रेट मॉनिटर सहित दूसरे सॉफ्टवेयर बेस्ड फिटनेस मोड्स दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement