scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

ये हैं 10-15 हजार रुपये तक के 5 बेस्ट Smart TV, महंगे स्मार्ट टीवी के भी फीचर्स

Budget smart tv
  • 1/7

जब भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी आया था तब ये काफी महंगा हुआ करता था. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. चीनी कंपनियों की वजह से अब दूसरे टीवी मेकर्स ने भी सस्ते स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं जो 10 से 15 हजार रुपये तक के सेग्मेंट के हैं. 

Budget smart tv
  • 2/7

इन स्मार्ट टीवी को आपके लिए चुनने से पहले हमने ये मेक श्योर किया है कि आप इन्हें खरीदते हैं तो पछताने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि ये स्मार्ट टीवी वैल्यू फॉर मनी हैं और इनमें हर वो फीचर्स दिए गए हैं जो एक बेसिक स्मार्ट टीवी होना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में. 

OnePlus Y Series 32
  • 3/7

OnePlus Y Series 32 इंच स्मार्ट टीवी - वन प्लस ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है. इसे आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये भी एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है और इसमें एंड्रॉयड 9 बेस्ड कस्टम ओएस दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट सहित गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर और शेयर्ड एल्बम जैसे खास फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. यहां भी कंपनी ने एलईडी पैनल यूज किया है. इसमें 2 यूएसबी पोर्ट और 2 एचडीएमआई पोर्ट्स दिए गए हैं.

Advertisement
MI 4A Pro 32
  • 4/7

MI 4A Pro 32 इंच - Xiaomi के स्मार्ट टीवी भारत में काफी पॉपुलर हो चुके हैं और यूजर्स के फीडबैक और रिव्यू के आधार पर हम कह सकते हैं कि अब ये टीवी रिलायबल भी बन चुके हैं. इस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है. इस एचडी रेडी स्मार्ट टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है. इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं. ये एंड्रॉयड बेस्ट पैचवॉल पर चलता है. इस स्मार्ट टीवी में बिल्ट इन नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी सहित कई ओटीटी प्लैटफॉर्म दिए गए हैं. इस कीमत पर ये एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी है. 

Realme 32 Smart TV
  • 5/7

Realme 32 इंच स्मार्ट टीवी - रियलमी का ये स्मार्ट टीवी एचडी रेडी है और यहां एलईडी पैनल का यूज किया गया है. इसमें HDR 10 का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें ऑडियो 24 वॉट का है जो इस सेग्मेंट में शायद ही मिले. इसमें Android 9 बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है. 

VU 32
  • 6/7

VU 32 इंच एचडी रेडी अल्ट्रा एंड्रॉयड टीवी - भारत में इस कंपनी ने भी काफी स्मार्ट टीवी बेचे हैं. लोगों का फीडबैक भी इसे लेकर अब तक अच्छा रहा है. इस कीमत में ये कंपनी अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी देती है. इसके साथ ही इस स्मार्ट टीवी में 20 वॉट साउंड आउटपुट दिया गया है जो डिसेंट है. इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसे आप ऑफर के तहत 14,790 रुपये में खरीद सकते हैं. 

iFFALCON by TCL
  • 7/7

iFFALCON by TCL 32 इंच एचडी रेडी - टीसीएल के टीवी भारत में काफी समय से पॉपुलर हैं. ये बजट टीवी भी टीसीएल की तरफ से ही है. इसमें 1.5GB रैम के साथ 8GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. पिक्स्चर क्वॉविटी भी अच्छी है और इसमें गूगल असिस्टेंट से लेकर नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स पहले ही इंस्टॉल्ड मिलते हैं. इसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपये है. 

Advertisement
Advertisement