scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Galaxy Watch पर कई ऑफर्स, 11,000 रुपये तक की कर सकते हैं सेविंग

Samsung Smartwatch
  • 1/6

साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने Galaxy Watch के कई मॉडल्स पर ऑफर की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच पर Samsung Care+ पैकेज देने की बात भी कही है. Samsung ने कहा है कि कस्टमर्स Galaxy Watch की खरीद पर 11,000 रुपये तक का बेनिफिट्स उठा सकते हैं. 

Samsung Smartwatch
  • 2/6

Galaxy Watch 3 या Galaxy Watch Active 2 स्मार्टवॉच खरदीने पर कंपनी Galaxy Buds+ को सिर्फ 1,990 रुपये में दे रही है. इसके साथ 4,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. ये ऑफर सभी प्रमुख बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है. 

Samsung Smartwatch
  • 3/6

कंपनी ने Galaxy watch लेने वालों के लिए दो Samsung Care+ प्लान की भी घोषणा की है. Samsung Care+ के पहले प्लान में एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है. इसमें प्रोडक्ट की वारंटी खत्म होने के बाद 1 साल की और वारंटी दी जाती है. 

Advertisement
Samsung Smartwatch
  • 4/6

इसके प्लान के तहत स्मार्टवॉच में टेक्निकल और मैकेनिकल खामी आने पर उसे ठीक किया जाता है. इस प्लान को कस्टमर केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Samsung Smartwatch
  • 5/6

Samsung Care+ के दूसरे प्लान को कंपनी ने एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज (ADLD) नाम दिया है. इस प्लान में एक्सीडेंटल फ्रंट और बैक स्क्रीन डैमेज और लिक्विड डैमेज को एक साल तक के लिए कवर किया जाता है.

Samsung Smartwatch
  • 6/6

इस प्लान को 1,499 रुपये देकर लिया जा सकता है. इन सभी ऑफर्स का लाभ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है. ये ऑफर Samsung.com, ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है. 
 

Advertisement
Advertisement