scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo X60, X60 Pro, X60 Pro+ भारत में लॉन्च, OnePlus 9 को मिलेगा टक्कर

Vivo X60 Series
  • 1/7

चीनी टेक कंपनी Vivo ने आज अपने X60 सीरीज स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में X60, X60 Pro और X60 Pro+ शामिल हैं. इस स्मार्टफोन सीरीज Vivo X50 के अगले सीरीज के तौर पर उतारा गया है. इससे पहले कंपनी ने ग्लोबली चीन में और X60 सीरीज को लॉन्च किया था. 

Vivo X60 Series
  • 2/7

Vivo X60 के बेस वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये रखी गई है. इस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo X60 के टॉप वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपये रखी गई है. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


Vivo X60 Pro को केवल एक वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत कंपनी ने 49,990 रुपये रखी है. Vivo X60 Pro+ इस सीरीज का सबसे प्रीमियम वर्जन है. इसकी कीमत कंपनी ने 69,990 रुपये रखी है.  
 

Vivo X60 Series
  • 3/7

इस सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन X60, X60 Pro और X60 Pro+ एक्सट्रीम नाइट विजन के साथ आते हैं. X60 Pro और X60 Pro+ में जिंबल स्टेबिलाइजेशन दिया गया है. जिंबल स्टेबिलाइजेशन फीचर को हमनें पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X50 Pro में भी देखा था. ये सीरीज दो कलर में उपलब्ध होगी. इसमें शिमर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल है. 

Advertisement
Vivo X60 Series
  • 4/7

X60, X60 Pro और X60 Pro+ तीनों ही स्मार्टफोन्स Android 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करते हैं. तीनों ही स्मार्टफोन्स में 6.56-इंच की full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैपलिंग रेट के साथ आता है. 


Vivo X60 Pro+ Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है. जबकि X60 और X60 Pro Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आते हैं. तीनों ही स्मार्टफोन में 12GB तक का रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है. 
 

Vivo X60 Series
  • 5/7

फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 Pro+ के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का GN1 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. 48-मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर गिम्बल स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. इसके अलावा 32-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के सेंसर्स भी दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. 

Vivo X60 Series
  • 6/7

Vivo X60 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. ये गिम्बल स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. इसके 13-13 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. Vivo X60 में Vivo X60 Pro के तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें गिम्बल स्टेबिलाइजेशन का फीचर मौजूद नहीं है. 

Vivo X60 Series
  • 7/7

Vivo X60 Pro+ में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, GPS, NFC, Bluetooth 5.2 और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. X60 और X60 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.1 और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
तीनों ही स्मार्टफोन्स में 4,200mAh की बैटरी दी गई है. Vivo X60 Pro+ 55W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जबकि X60 और X60 Pro 33W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement