POCO X3 एक बेहतरीन मिड रेंज स्मार्टफ़ोन है. इस फ़ोन की कई चीजें हैं जो इसे ख़ास बनाती हैं. जैसे इस फ़ोन में आपको 120Hz की रिफ़्रेश रेट से लैस डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा भी कई खूबियाँ हैं. ये फ़ोन डिस्काउंट पर मिल रहा है.
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से आप इस स्मार्टफ़ोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकते हैं. इसके साथ ही 10% तक का एडिशनल कैशबैक भी पा सकते हैं. हालाँकि इसके लिए आपके पास चुनिंदा बैंक का कार्ड होना ज़रूरी है.
POCO X3 की असल क़ीमत 19,999 रुपये है. हालाँकि ये सेल के दौरान कम होता है. फ़िलहाल 16,999 रुपये में इसे ख़रीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक़ फ़ेडरल डेबिट कार्ड के ज़रिए ख़रीदारी करने पर एडिशनल 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
POCO X3 के 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. जबकि 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 18,499 रुपये है. इस फ़ोन का 8GB रैम वेरिएंट 19,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं.
POCO X3 में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग फीचर उपलब्ध है. इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.
POCO X3 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का है, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन में 20 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.