scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi के 33 लाख रुपये के नकली सामान पकड़े गए, ऐसे करें असली की पहचान

Xiaomi fake
  • 1/8

चीनी कंपनी Xiaomi भारत में काफ़ी पॉपुलर है. भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्केट में इसका मार्केट शेयर भी सबसे ज़्यादा है. स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स और ऐक्सेसरीज भी बेचती है. Xiaomi के नक़ली प्रोडक्ट्स भी धड़ल्ले से बिकते हैं.

Xiaomi fake product
  • 2/8

Xiaomi के मुताबिक़ चेन्नई और बंगलुरू में Xiaomi के 33 लाख रुपये के नक़ली प्रोडक्ट्स ज़ब्त किए गए हैं. ये अक्टूबर से नवंबर के बीच मिले हैं.

Xiaomi fake products seized
  • 3/8

Xiaomi के मुताबिक़ लोकल पुलिस ने कंपनी द्वारा की गई शिकायत के बाद दो शहरों के के तीन पॉपुलर शॉप्स में छापेमारी की है. इस दौरान लगभग 33 लाख रुपये के नक़ली Xiaomi प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं.

Advertisement
Redmi fake phone
  • 4/8

बताया जा रहा है कि Xiaomi के नक़ली प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए लोकल शॉप ऑनर्स और सप्लायर्स मिल कर काम करते हैं. ये बंगलुरू और चेन्नई बेस्ड हैं और काफ़ी समय से ये मार्केट में नक़ली शाओमी प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे हैं.

Xiaomi fake product india
  • 5/8

फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है कि सीज किए गए प्रोडक्ट्स में ज़्यादा कौन से प्रोडक्ट्स थे और कितने थे. हालाँकि कंपनी ने बताया है कि 3000 शाओमी प्रोडक्ट्स में मोबाइल बैक केस, हेडफोन्स, पावर बैंक्स,  चार्जर और इयरफोन्स शामिल थे जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है.

Redmi phone
  • 6/8

कंपनी ने ये भी कहा है कि पुलिस द्वारा दोनों शहरों में की गई छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 24.9 लाख और 8.4 लाख के नक़ली शाओमी प्रोडक्टस बेचने के आरोप में उन शॉप मालिकों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Mi logo
  • 7/8

नक़ली प्रोडक्ट्स की पहचान ऐसे करें

चूँकि भारत में Xiaomi के प्रोडक्ट्स खूब बिकते हैं. अगर आप भी ख़रीदारी करते हैं तो आप ये चेक कर सकते हैं कि प्रोडक्टस असली हैं या नक़ली. Mi powerbanks और ऑडियो प्रोडक्ट्स को पहचानने के लिए प्रोडक्ट्स का सिक्योरिटी को को कंपनी की वेबसाइट पर जा कर  चेक कर सकते हैं.

Mi fake
  • 8/8

ओरिजनल पैकेजिंग चेक करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. लोगो और बारकोड चेक करें और ज़रूरत पड़ने पर आप कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं. पैकेजिंग क्वॉलिटी में फ़र्क़ देखने को मिलेगा और बॉक्स भी थोड़ा अलग होते हैं.

Advertisement
Advertisement