scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon मेगा सैलरी डेज सेल शुरू, TV, फ्रीज, AC, लैपटॉप, कैमरे सभी पर मिल रही है छूट

Amazon Mega Salary Days
  • 1/6

Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म पर मेगा सैलरी डेज सेल की शुरुआत कर दी है. ये सेल 3 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल में टीवी, फर्निचर, होम अप्लायंसेज, स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Amazon Mega Salary Days
  • 2/6

साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMIs पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट भी मिलेगा.

Amazon Mega Salary Days
  • 3/6

ऐमेजॉन की मेगा सैलरी डेज सेल में ग्राहकों को टीवी मॉडल्स पर 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 32-इंच टीवी पर 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. इसी तरह एंड्रॉयड और प्रीमियम टीवी मॉडल्स पर 30 प्रतिशत तक छूट मिल रही है. ग्राहक इस तीन दिवसीय सेल में बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन और Acs पर 35 प्रतिशत तक छूट का लाभ ले पाएंगे.

Advertisement
Amazon Mega Salary Days
  • 4/6

माइक्रोवेव्स खरीदने वाले ग्राहकों को 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. ऐमेजॉन की सेल में फ्रिज 6,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. जो ग्राहक ऑडियो प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं उन्हें हेडफोन्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा.

 

Amazon Mega Salary Days
  • 5/6

ऐमेजॉन के मुताबिक, DSLRs, मिररलेस और पॉइंट एंड शूट कैमरे 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में उपलब्ध हैं. साथ ही लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा.

Amazon Mega Salary Days
  • 6/6

सेल में साउंडबार्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.  इसी तरह टैबलेट्स और वियरेबल्स पर क्रमश: 30 प्रतिशत और 40 प्रतिशत तक छूट मिल रही है.

Advertisement
Advertisement